Maharashtra BJP Candidates 1st List : NDA के बीच सीट शेयरिंग लगभग फाइनल.. BJP आज जारी कर सकती है पहली सूची, शिवसेना-NCP को मिली इतनी सीटें
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/10/NDA-GdHYeO-780x470.jpeg)
मुंबई। Maharashtra BJP Candidates 1st List : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बार महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है। तो वहीं एनडीए के बीच सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो चुकी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जहां सीट शेयरिंग को लेकर मंथन हुआ।
जानकारी अनुसार, महायुति में सीट शेयरिंग का फार्मूला इस तरह रह सकता है। बीजेपी 156 सीट, शिंदे की शिवसेना 78 सीट और अजित पवार की एनसीपी 54 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी को अपने कोटे से छोटी पार्टियों को सीट देनी है और किसी पार्टी के पास जिताऊ उम्मीदवार नहीं होने की स्थिति में 5 जगह प्लस-माइनस किया जा सकता है। कुछ सीटों को लेकर पेंच अमित शाह के निर्देश के बाद राज्य स्तर पर सुलझाया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना की कुछ सिटिंग सीटों की अदला बदली का निर्णय लिया गया है, जिस पर उम्मीदवार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होगी।
महाराष्ट्र की 260 सीटों पर बनी सहमति
260 में से बीजेपी के लिए 142 सीटें तय हो गई हैं. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना के लिए 66 सीटें तय हो गई हैं और अजित पवार की एनसीपी के लिए 52 सीटें तय की जा चुकी है। बची हुई 28 सीटों पर दावे-प्रतिदावे का मामला चल रहा है। राज्य विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं।
बीजेपी चाहती है कि वह कम से कम 160 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़े, वहीं शिंदे चाहते हैं कि उनकी शिवसेना 60 से अधिक सीटों पर लड़े। वहीं अजित पवार भी चाहते हैं कि यह आंकड़ा और अधिक बढ़े। हर दल चाहता है कि अगर चुनाव बाद सरकार बने तो उसकी स्थिति मजबूत रहे। अब देखना होगा कि कौन इसमें एडजस्ट करेगा।
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली।