Jammu-Kashmir: सीएम अब्दुल्ला के इस बड़े प्रस्ताव को मिली LG की मंजूरी, जल्द करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

जम्मू-कश्मीर।Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव के बाद नवनिर्वाचित सीएम उमर अबदुल्ला की नवगठित सरकार ने कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश से पूर्ण राज्य का दर्जा देने की आग्रह का प्रस्ताव पास किया था। अब केंद्रशासित प्रदेश के कैबिनेट की ओर से पारित प्रस्ताव को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंजूरी दे दी है। अब इस प्रस्ताव को विधानसभा में पेश किया जाएगा और उसके बाद इसे केंद्र सरकार के पास भेज दिया जाएगा।
दरअसल, कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया है। इसके बाद इसे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा गया था। उपराज्यपाल ने भी बिना देर किए उमर कैबिनेट के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अब इस प्रस्ताव को विधानसभा में पेश किया जाएगा। उमर अब्दुल्ला सरकार की 4 नवंबर से विधानसभा का सत्र भी बुलाया है। विधानसभा में अगर प्रस्ताव पास हो जाता है तो फिर उसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। इसमें कहा गया कि, पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना एक प्रक्रिया की शुरुआत होगी, जिससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों को पुनः प्राप्त किया जा सकेगा और उनकी पहचान की रक्षा की जा सकेगी।
।Jammu-Kashmir: बता दें कि, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के जरिए राज्य को दो हिस्सों में बांटा गया था, लेकिन अब इसे पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए इस अधिनियम में संशोधन करना होगा। लोकसभा और राज्यसभा में भी इसे पास कराना होगा और राष्ट्रपति के पास से अंतिम मुहर लगवानी होगी। इसके बाद ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल पाएगा। वहीं कहा जा रहा कि, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शीघ्र ही दिल्ली जाएंगे और दिल्ली में प्रधानमंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे।