छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोहम्मद अकबर ने फरीदनगर में किया सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन

भिलाई। जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने भिलाई नगर में आज फरीदनगर वार्ड सात में 25 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने कहा कि इस भवन के बन जाने से वार्डवासियों को सामाजिक कार्यों के लिए बेहतर सुविधा मिल सकेगी। भिलाई में अधोसंरचना को बेहतर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है शिक्षा, स्वास्थ्य, सौंदर्यीकरण, आजीविकामूलक गतिविधियों को आगे बढाने के लिए अनेक कार्य शासन द्वारा किए गए हैं। भिलाई शहर में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए भी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण सरकार द्वारा किया गया है। श्री अकबर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा 2 सालों में लगातार ऐसे प्रयास किए गए हैं जिससे नगरीय निकायों में नागरिकों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी स्व-सहायता समूह को आगे बढाकर सरकार आजीविका मूलक गतिविधियों को बढावा दे रही है। स्व-सहायता समूह को आगे बढाने के लिए नगरीय क्षेत्रों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण पहल की गई है।

इस मौके पर भिलाई विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि नागरिकों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर निरंतर नगर में विकास कार्य किये जा रहे हैं। भिलाई में शिक्षा, स्वास्थय, नगर सौंदर्यीकरण की अधोसंरचना बनाने पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भिलाई में खेलप्रेमी भी काफी संख्या में हैं और खेल के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवा भी। इन्हें सुविधाएं देने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं और बीते 2 वर्षों में महत्वपूर्ण उपलब्धि इस क्षेत्र में अर्जित की गई हैं। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, उपाध्यक्ष अंत्यावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम सुश्री नीता लोधी, श्रीमती तुलसी साहू,  एल्डरमैन  मोहम्मद शादाब,शमशेर बहादुर, नरसिंह नाथ, एमआईसी सदस्य  शोसन लोगन,  केशव चौबे, सीजू एंथोनी,  जी याकूब सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button