Drunk Headmaster Viral Video : ‘मोबाइल गुम गया, इसलिए थोड़ी पी ली’, शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर, वायरल हो रहा वीडियो

सिंगरौली : Drunk Headmaster Viral Video : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्रामीण क्षेत्र बिंदुल संकुल केंद्र की पुरा गाँव के प्राथमिक स्कूल से के अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां प्राथमिक स्कूल में एक टीचर शराब के नशे में धुत नजर आया। शराब पीकर स्कूल आने की शिक्षक ने वजह भी बताई। शिक्षक ने कहा कि, मेरा मोबाइल गुम गया, दिमाग डिस्टर्ब है, इसलिए थोड़ी बहुत शराब पीकर आया हूं।
शराब के नशे में धुत्त नजर आए हेडमास्टर
Drunk Headmaster Viral Video : पुरा गाँव मे सरकारी स्कूल में तैनात इस टीचर का नाम अर्जुन सिंह है। इसी प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर है जो लंबे समय से इसी स्कूल में है और अक्सर स्कूल में शराब के नशे में ही आता है। इस प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ यही एक शिक्षक है जिसके जिम्मे में पूरा स्कूल है, लेकिन इसके बावजूद भी यह शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुँचता है। रोजाना की तरह बुधवार को भी जब शराबी हेडमास्टर स्कूल पहुँचा तो गाँव के ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाया, और पूछा कि आप शराब पीकर क्यों आये हो तो जबाब भी ऐसा दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है, शराबी हेडमास्टर ने कहा कि मेरा मोबाइल गुम गया है इसलिए शराब पीकर स्कूल आया हूँ।
वायरल हो रहा वीडियो
Drunk Headmaster Viral Video : ग्रामीणों ने नशे में धुत्त शराबी हेडमास्टर का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिले के शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी यानी जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कह रहें है, लेकिन कैमरे के सामने कुछ नहीं बोल रहे है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि बच्चों के भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षक जब शराब के नशे में धुत्त होकर शिक्षा के पावन मंदिर में बच्चों को तालीम देंगे तो बच्चों का भविष्य कैसा होगा ? शिक्षक पर बच्चों और देश का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी होती है ऐसे में शिक्षक जब शराब के नशे में स्कूल पहुचेंगे तो स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है।