Uncategorized

Karwa Chauth Special Bhajan : “दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ, मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु” करवा चौथ के दिन ज़रूर सुने और गायें ये भजन, देवी माँ से पाएं विशेष आशीष

Karwa Chauth Special Bhajan :भजन करने का मतलब है भक्ति करना, यानी ईश्वर और उनकी लीलाओं का स्मरण करना, गुणगान करना, स्तुति करना, जप करना, और ध्यान करना। भजन-कीर्तन करने से मन में हल्का पन महसूस होता है। ईश्वर भक्ति करने से मन जो अशांत रहता है वह शांत हो जाता है करवा चौथ के दिन भगवान शिव-पार्वती, स्वामी कार्तिकेय, गणेश एवं चन्द्रमा का पूजन करें। पूजा के दौरान ज़रूर गाये ये भजन, देवी माँ से पाएं विशेष आशीष

Karwa Chauth Special Bhajan : यहाँ प्रस्तुत है देवी माँ का ये मनमोहक भजन

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु,
मुझसे हो न जुदा मेरा भगवान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ॥

Karwa Chauth Special Bhajan

मैं दिन रात तुमसे यही मांगती,
साया सिर पे रहे मेरे सरताज का,
और इस के सिवा कुछ नहीं मांगती,
बस यही इक दिल में है अरमान माँ ।
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ ॥

Karwa Chauth Special Bhajan

कोई मंदिर सजे न बिना मूर्ति ,
बिन खवैया के नैया है किस काम की,
इस बगियाँ का माली सलामत रहे,
माला जपती रहूँ मैं तेरे नाम की ।
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ ॥

Karwa Chauth Special Bhajan

मेरे जीवन का मालिक है जो देवता,
उम्र मेरी भी उस को लगा देना माँ,
उनकी सांसो में सांसे ये घुलती रहे,
दिल से मुझको यही बस दुआ देना माँ,
तेरा होगा बड़ा ही एहसान माँ ।
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ ॥

Karwa Chauth Special Bhajan

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ,
मुझसे हो न जुदा मेरा भगवान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ॥

——–

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Karwa Chauth Vrat Katha : सुहाग की दीर्घायु के लिए करवा चौथ के दिन ज़रूर पढ़ें ये कथा और पाएं अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान

Parvati Mata ki Aarti : हर शुक्रवार करें जगतजननी माँ पार्वती जी की आरती और पाएं सदा सौभाग्यवती होने का वरदान

Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2024 : विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर बना महायोग, इस दिन ऋण एवं दरिद्रता नाश के लिए जपें ये अचूक महामंत्र

Rinmukti Shri Ganesh Stotra : संकष्टी चतुर्थी पर ज़रूर करें एक ऐसे कर्ज़ मुक्ति गणेश स्तोत्र का जाप जो दिलाएगा कर्ज़ से हमेशा के लिए निजात

Krishna Bhajan : “मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ, देना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ”.. इस भजन को सुनने मात्र से ही होंगे चमत्कारी लाभ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button