Uncategorized

Good News for Pensioners and Employees : पेंशनर्स-कर्मचारियों के​ लिए गुड न्यूज..! जल्द मिलेगा पूरा एरियर, सीएम ने कर दिया ऐलान

शिमला। Good News for Pensioners and Employees : आज पूरा देश आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी जनता और कर्मचारियों को कई सौगातें दी हैं। तो वहीं हिमाचल प्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। हिमाचल प्रदेश का राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह देहरा में शहीद भुवनेश डोगरा मैदान में आयोजित किया गया। जिला कांगड़ा के देहरा में शहीद भुवनेश डोगरा मैदान में पहली बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं इस बीच, सीएम ने कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं।

read more : Father Raped his Daughter : बेटी पर पिता की नीयत हुई खराब..! नशे की हालत में बनाया हवस का​ शिकार, ऐसे हुआ खुलासा

कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए घोषणा

Good News for Pensioners and Employees : मुख्यमंत्री ने 75 वर्ष और इससे अधिक आयु के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन एरियर का इस वित्त वर्ष में पूरा भुगतान करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रयासरत है। आने वाले सालों में कर्मचारियों और पेंशनरों की देनदारियों का चरणबद्ध तरीके से भुगतान किया जाएगा।

 

प्रदेशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अथक प्रयासों के साथ प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारने में लगी हुई है और इस दिशा में बहुत कुछ हासिल भी कर लिया गया है। वित्तीय चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में कई फैसले लिए हैं। राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश को एक वर्ष में 2200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है।

 

मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रहीं

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये और सालाना 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जा रही है। इसके अतिरिक्त पूर्व में अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ ले रही 2.37 लाख महिलाओं को इस योजना में शामिल कर उनकी मासिक पेंशन 1500 रुपये की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। कैंसर मरीजों का निशुल्क उपचार और 42 दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

 

CM सुक्खू की बड़ी घोषणाएं

• 75 साल से अधिक आयु के सभी पेंशनर को मिलेगा पूरा एरियर

• अन्य कर्मचारी-पेंशनर को चरणबद्ध ढंग से एरियर मिलेगा

• देहरा विधानसभा क्षेत्र में अधीक्षण अभियंता (एसई) इलेक्ट्रिसिटी खुलेगा

• देहरा में एसई जलशक्ति और ब्लॉक मेडिकल ऑफिस की घोषणा

• पौंग डैम विस्थापितों को मालिकाना हक दिलाने का भरोसा

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button