छात्रावास में अव्यवस्था को लेकर छात्रों ने सहायक आयुक्त को की शिकायत
अव्यवस्था व छात्रों के साथ तालमेल नहीं होने पर अधीक्षक को हटाया
केशकाल । पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रवास का गुरुवार को सहायक आयुक्त जीआर शोरी ने औचक निरक्षण किया । इस दौरान छात्रवास के बच्चो के व्दारा छात्रवास में हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया । जहाँ सहायक आयुक्त जीआर शोरी ने तत्काल बालक छात्रवास के अधीक्षक और भृत्य को हटाया गया ।
नगर पंचायत केशकाल के वार्ड नम्बर 15 में 100 सीटर वाले छात्रावास भवन बना हुआ है जहा 60 छात्र निवास कर रहे । छात्रों ने सहायक आयुक्त को शिकायत करते हुए बताया कि इस भवन के कई दरवाजा टूटा हुआ है और इस छात्रावास में 8 बाथरूम बना हुआ है जिसमें सिर्फ एक ही बाथरूम का हम साथ 60 छात्र उपयोग करते हैं जिसके लिए प्रतिदिन लाइन लगाकर खड़े रहते है , बाकी बाथरूम पूरी तरह जर्जर है जिसका कोई उपयोग नहीं करते साथ ही पानी का भी स्रोत बहुत कम है । छात्रो की समस्या को सुन तत्काल पूर्ण करने की बात कही ।
सहायक आयुक्त जीआर शोरी ने छात्रो को बताया कि आप सभी को कड़ी पढ़ाई करना है । दूर दराज से पढ़ाई करने छात्रवास में रह रहे हो जहा सभी प्रकार की सुविधा मिला रहा है जिसका पूरा फायदा उठाना चाहिए ।और आप लोगो की समस्या का समाधान भी जल्द करने की बात कही । सहायक आयुक्त जीआर शोरी ने पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के प्रभारी अधीक्षक को आवासी बच्चों के साथ तालमेल ना होने पर मूल पदस्थापना मैं वापस कर प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास के अधीक्षक राजाराम नेताम को प्रभार दिया गया । इस दौरान निर्माण शाखा एसडीओ एसडी खोपरागड़े, लेखपाल यशवंत सिंह, क्षेत्र संयोजक मुकुंद सलाम, सबइंजीनियर बंजारे, मंडल संयोजक राजबहादुर नेताम, प्राचार्य आरके विश्कर्मा, संपतराम नेताम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।