Uncategorized

UGC NET Result Out 2024: यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक के जरिए आप भी चेक करें अपना परिणाम

UGC NET Result Out 2024: यूजीसी नेट परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार हुआ खत्म। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2024 के जून सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर रिजल्ट (UGC NET Result) चेक कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2024 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों ugcnet.nta.ac.in, ugcnet.ntaonline.in और एनटीए की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, स्कोरकार्ड डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए भी उपलब्ध होंगे।

Read More: Kartikeya Singh Chauhan Engagement : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर बजेगी शहनाई, अमानत संग हुई बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई

बता दें कि, यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 11,21,225 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 6,84,224 शामिल हुए थे। इसमें से 4,970 उम्मीदवार जेआरएफ, 53,694 असिस्टेंट प्रोफेसर और 1,12,070 पीएचडी के लिए क्वॉलिफाई किए हैं। परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 5 पांच सितंबर तक 280 शहरों में किया गया था।

कैसे देखें रिजल्ट ? 

यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा. यहां बताया गया है कि आप कैसे अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं:

सबसे पहले UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

होमपेज पर आपको ‘UGC NET June 2024 Result’ लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

अब आपको अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने होंगे।

स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भरें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।

अब आपका यूजीसी नेट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

आप इस रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए इसे सेव कर सकते हैं।

Read More: CG के बाद अब MP में भी DJ की आवाज से 13 साल के बच्चे की मौत! परिजनों के आरोप के बाद उलझा मामला 

UGC NET Result Out 2024:  मालूम कि, इस बार UGC NET जून 2024 की परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली। UGC NET का रिजल्ट देशभर के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के पदों के लिए चयनित होते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button