MP Accident Live Video: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 5 फीट दूर हवा में उछली महिला, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने
कटनी। MP Accident Live Video: कटनी जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक पर सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला करीब 5 फीट दूर उछलकर गिर पड़ी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
वहीं जब इस घटना की सूचना माधवनगर पुलिस को लगी तो उन्होंने तत्काल महिला को इलाज के अस्पताल भेज दिया और वीडियो के आधार पर कार के नंबर से कार जब्त कर ली है वहीं बताया गया कि, इस घटना के बाद कार चालक फरार है। दरअसल, माधवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि, इस घटना की सूचना मिलते ही माधव नगर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति और महिला को प्राथमिक चिकित्सा के लिए शासकीय जिला अस्पताल पहुंचाया।
MP Accident Live Video: बताया गया कि, महिला जो कि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई थी, अब एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं घायल महिला का नाम संजना वंशकार और घायल पति विकास वंशकार है। माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने यह भी बताया कि कार के नंबर से कार को जब्त कर लिया गया है। वहीं कार चालक अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।