#SarkarOnIBC24 : Haryana में फिर से नायब सरकार, Amit Shah की मुहर.. ताजपोशी कल
चंडीगढ़ : Haryana CM Oath Ceremony : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सैनी के विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा की। हालांकि पार्टी के इस फैसले से पूर्व डिप्टी सीएम अनिल विज के सीएम बनने के सपनों पर पानी फिर गया। सैनी कल एक बार फिर हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे। बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हैट्रिक लगाते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया है।
Haryana CM Oath Ceremony : हरियाणा में नायब सिंह सैनी ही राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। पंचकूला में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुना गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की और सैनी को बधाई देते हुए पीठ थपथपाई। मीटिंग में अमित शाह के साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहे। नेता चुने जाने के बाद सैनी अमित शाह के साथ राजभवन पहुंचे और गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय को सरकार बनाने का दावा पेश किया।
सैनी को गुरुवार को पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में शपथ दिलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों समेत छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी समारोह में मौजूद रहेंगे। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 48 सीटें जीती है। वहीं अब सैनी को हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल और दो अन्य निर्दलीय विधायकों राजेश जून और देवेंद्र कादियान का भी समर्थन मिल गया है।
Haryana CM Oath Ceremony : हरियाणा में ऐतिहासिक जीत के बाद सैनी की CM पद की राह ज्यादा मुश्किल नहीं थी। हालांकि अनिल विज उनके लिए चुनौती पेश कर सकते थे। विज ने चुनाव प्रचार के दौरान CM पद की महत्वाकांक्षी कई बार जगजाहिर की थी। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व की मर्जी के आगे विज की नहीं चली।
हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत सिर्फ एक राज्य में मिली जीत नहीं है। बल्कि इसने पार्टी के लिए बूस्टर का काम किया है। लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिलने से कार्यकर्ता हताश थे और हरियाणा में भी जानकार बीजेपी की हार की भविष्यवाणी कर रहे थे लेकिन हरियाणा में प्रचंड जीत के बाद पार्टी महाराष्ट्र और झारखंड में भी जीत के लिए जी जान से जुट गई है।