Uncategorized

Lokayukta Raid: सुबह 5 बजे पंचायत सचिव के घर लोकायुक्त की टीम ने दी दस्तक, नींद खुलते ही उड़े होश

Lokayukta Raids in Panchayat Secretary House:डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आय से अधिक संपत्ति मामले पर कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव के घर लोकायुक्त का छापा पड़ा है। बता दें कि लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम जांच कर रही है। वहीं, घर में मिले जेवरों का मूल्यांकन भी किया जा रहा है।

Read More: Aaj Sona Chandi ka Bhav: करवाचौथ से पहले धड़ाम से गिरे सोने के दाम, चांदी में भी आई भारी गिरावट..! देखें आज का ताजा रेट 

बता दें कि सचिव मनोज यादव समनापुर जनपद की जाड़ासुरंग ग्राम पंचायत में पदस्थ हैं। जबलपुर लोकायुक्त की टीम आज सुबह समनापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के बम्हनी गांव में सचिव मनोज यादव के घर पहुंची। लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी दिलीप झरबड़े की अगुवाई में दस सदस्यीय टीम आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सचिव के घर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे छापा मारा है।

Read More: आटा में पानी की जगह पेशाब मिलाती थी महिला, फिर लोगों को बनाकर खिलाती थी ​रोटी, अब वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल 

आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त की कार्यवाही अभी जारी है।इधर मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा पंचायत सचिव के घर के बाहर लग गया है। लोकायुक्त पुलिस किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दे रही है। पंचायत सचिव से भी पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि सचिव के पास चार पहिया वाहन सहित कीमती जमीन होने की बा भी सामने आ रही है। डीएसपी ने बताया कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी की कितनी संपत्ति पंचायत सचिव ने अवैध तरीके से अर्जित की है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button