छत्तीसगढ़

अमृतसर-विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस का भोडवाल माजरी स्टेशन में अस्थायी ठहराव की सुविधा

*अमृतसर-विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस का भोडवाल माजरी स्टेशन में अस्थायी ठहराव की सुविधा ।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर – 15 अक्टूबर 2024
रेलवे प्रशासन द्वारा भोडवाल माजरी में आयोजित होने वाली 77वां वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय निरंकारी संत समागम महोत्सव में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20808/20807 अमृतसर-विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस का 02 मिनट का अस्थायी ठहराव उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के भोडवाल माजरी स्टेशन में दिनांक 21 अक्टूबर से 21 नवम्बर 2024 तक दिया जा रहा है ।

दिनांक 21 अक्टूबर से 21 नवम्बर 2024 तक 20808/20807 अमृतसर- विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस भोडवाल माजरी स्टेशन में रुकेगी | गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर- विशाखापट्नम एक्सप्रेस, भोडवाल माजरी स्टेशन 05.56 बजे पहुंचेगी तथा 05.58 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस, भोडवाल माजरी स्टेशन 15.46 बजे पहुंचेगी तथा 15.48 बजे रवाना होगी |

Related Articles

Back to top button