Kunal Choudhary target on vijayvargiya: ‘पुलिस आपकी..चोर भी आपका’, नशे को लेकर फिर गरमाई सियासत, जानें कुणाल चौधरी ने मंत्री विजयवर्गीय को क्यों बोला ऐसा
भोपाल: Kunal Choudhary target on vijayvargiya नशे और ड्रग्स को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र प्रभारी कुणाल चौधरी मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय पर जमकर हमला बोला है। दरअसल, विजयवर्गीय ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि “मेरे पास नशे के सौदागरों की डिटेल्स है, #प्रतापगढ़ से आता है नशा और कठोरतम कार्रवाई की जरूरत है जिसमें भोपाल पुलिस के हस्तक्षेप की जरूरत है।”
Kunal Choudhary target on vijayvargiya अब उनके इस बयान को लेकर कुणाल चौधरी ने जमकर हमला बोला है। कुणाल चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि विजयवर्गीय ने कहा “मेरे पास नशे के सौदागरों की डिटेल्स है, #प्रतापगढ़ से आता है नशा और कठोरतम कार्रवाई की जरूरत है जिसमें भोपाल पुलिस के हस्तक्षेप की जरूरत है” यह बयान मंच से @CMMadhyaPradesh के सामने मंच से बोले कैलाश विजयवर्गीय।
कितना शर्मनाक है कि समाज और परिवार नशे में बर्बाद हो रहे हैं और जनप्रतिनिधि जानते हुए भी भ्रष्टाचार में लिप्त राजनीति की रोटियां सेक रहे हैं। सीधा सवाल- क्या @DrMohanYadav51 , @DGP_MP और #भोपाल_पुलिस अपने मंत्रीजी से नशे के सौदागरों के पते लेकर कठोर कार्यवाही करेंगे? सरकार आपकी, पुलिस आपकी। फिर पकड़ने में समस्या क्या है? समस्या- “चोर भी आपका”।
@KailashOnline विजयवर्गीय ने कहा “मेरे पास नशे के सौदागरों की डिटेल्स है, #प्रतापगढ़ से आता है नशा और कठोरतम कार्रवाई की जरूरत है जिसमें भोपाल पुलिस के हस्तक्षेप की जरूरत है”
यह बयान मंच से @CMMadhyaPradesh के सामने मंच से बोले कैलाश विजयवर्गीय।
कितना शर्मनाक है कि समाज और परिवार…
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) October 14, 2024