Uncategorized

Raipur Dakshin By Election Date: रायपुर दक्षिण सीट के लिए आज होगा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेगी घोषणा

चंडीगढ़: Raipur Dakshin Election Date हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब निर्वाचन आयोग झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुका है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। बताया जा रहा है कि आज झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सहित छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण सीट अन्य राज्यों की 50 विधानसभा सीटों में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में दोनों राज्यों में आज दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

Read More: Jharkhand Maharashtra Election Date: आज होगा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान, निर्वाचन आयोग दोपहर 3.30 बजे करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Raipur Dakshin Election Date मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग आज यानि 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव और रायपुर दक्षिण, बुधनी, विजयपुर सहित देश की 19 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय सहित दूसरी एजेंसियों के साथ दोनों राज्यों की चुनावी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की है।

Read More: Rape: दुर्गा पूजा में व्यस्त थे ग्रामीण, इधर दरिंदें ने घर में अकेली युवती को बना लिया हवस का शिकार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक ही है। ऐसे में यहां इससे पहले चुनाव करा लिए जाएंगे। वैसे भी चुनाव के लिए करीब चालीस दिन का समय दिया जाता है। ऐसे में इसकी घोषणा में अब और देरी संभव नहीं है। इसे सिर्फ एक-दो दिन आगे-पीछे किया जा सकता है।

Read More: 7th pay Commission DA Hike Latest News Update: कल होगा सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान? कैबिनेट बैठक में इन अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख

वहीं, झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 तक है। ऐसे में इस चुनाव को आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने के चलते इसे अब तक महाराष्ट्र के साथ ही करा लिया जाता है। आयोग से जुड़े सूत्रों की मानें तो दोनों राज्यों में चुनाव की घोषणा की तैयारी पूरी हो चुकी है।

Read More: CG News: लैलूंगा में करमा महोत्सव में शामिल हुए सीएम साय, सामाजिक भवन और बास्केबाल कोर्ट सहित कई विकासकार्यों की दी सौगात 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button