दुर्ग भिलाई

हजारों की संख्या में कन्यामाताओ की निकाली गयी भव्य शोभायात्रा एवं कराया गया कन्याभोज

दुर्ग | दुर्ग छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के  सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति द्वारा क्वांर नवरात्र पर्व के अवसर पर आज महाकन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमे हजारों की संख्या में कन्यामाताओ को एक साथ, एक समय एवं एक स्थान में बैठाकर कन्या भोज कराया गया, कन्याभोज में 2800 से ज्यादा आए हुए 1 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक की कन्यामाताओ को कन्याभोज कराया गया.

आयोजक समिति के योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि  सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में इस वर्ष क्वांर नवरात्र पर्व के अवसर पर आज क्वांर नवरात्र पर्व के समापन कार्यक्रम में पुरे प्रदेश का सबसे बड़ा एवं ऐतिहासिक कन्याभोज का आयोजन किया गया,

कन्याभोज में सबसे पहले सभी कन्यामाताओ दुर्गाधाम पुरानी गंजमण्डी, गंजपारा, दुर्ग में 2800 से ज्यादा कन्यामाताओ को अलग अलग वार्डो से एकात्रित किया गया, जहां समिति की महिला सदस्यों ने सभी कन्यामाताओ को पैर में माहुर (अलाता) लगया गया, एवं सभी को माता का श्रृंगार करके चुनरी उढ़ाकर भव्य शोभायात्रा निकाल के कन्यामाताओ को गंजपारा करते हुए दुर्गा मन्दिर लागा गया जहाँ पर सभी कन्यामाताओ को एक साथ बैठाकर कन्याभोज कराया गया.

बंटी शर्म ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का यह सबसे बड़ा एवं ऐतहासिक कन्याभोज रहा जिसमें 2800 से ज्यादा कन्यामाताओ ने एक साथ कन्याभोज किया, कन्यामाताओ की शोभायात्रा में पूरे गंजपारा वासी अपने अपने घरों के ऊपर से कन्या माताओं के ऊपर फूल की वर्षा किये एवं रोड को ठंडा करने के लिए पूरे शोभायात्रा मार्ग में पानी का छिड़काव किये पूरे गंजपारा वासी, कन्याभोज में शोभायात्रा, एवं कन्याभोज में सेवा दिए,

कन्याभोज में शहर के बहुत वार्डों से अलग अलग टोली बनाकर राजकुमार वर्मा कन्या ढीमर श्रद्धा सोनी मीणा मानिकपुरी दिनेश साहू कुलेश्वर साहू शकुन ढीमर मनहरे सुनीता मनहरे एवं कुछ पार्षद, पूर्व पार्षदों के साथ कन्या भोज में कन्यामाताओ को लाया गया,

कन्याभोज के लिए जब पूरे शहर के हर वार्ड से जब कन्या माताएं निकली तब पूरे शहर में चारो तरफ धार्मिक वातावरण देखने को मिला पूरा शहर आज कन्या माताओ धक गया ऐसा अलौकिक दृश्य देखने को पहले कभी नही मिला, कन्या भोज के लिए जब बच्चे सत्तीचौरा आये तो माता की मंदिर पूरी तरह भर गयी जहां कन्या माताओं की आरती की गई.

दुर्गाधाम पुरानी गंजमण्डी में गंजपारा दुर्गाउत्सव समित्ति द्वारा पण्डाल लगाकर कन्यामाताओ को बैठाया गया, एवं सभी कन्यामाताओ के लिए पानी, बिस्किट एवं फल का वितरण किया गया.

कन्या माताओं की शोभायात्रा के पश्चात सभी कन्या माताओं को भोजन कराया गया भोज पश्चात सभी कन्या माताओं को भेंट स्वरूप गिफ्ट का वितरण किए है,

कन्या भोज हेतु 800 मीटर से ज्यादा जगह पर लंबा पंडाल राजेश टेंट हाउस दुर्ग द्वारा लगाया गया, कन्या भोज में कन्या माताओं को चावल, दाल, पूड़ी, सब्जी, हलवा, सेव एवं बूंदी का वितरण क्या है, यह कन्याभोज दुर्ग का ऐतिहासिक आयोजन हो गया है, पूरे गंजपारा की हर सड़क हर गली कन्या माताओं से भरी थी, पूरे जिले के धर्म प्रेमी कन्या भोज देखने आये..

कन्याभोज में विशेष रूप से

विजय बघेल सांसद ललित चन्द्राकर विधायक अरुण वोरा पूर्व विधायक धीरज बाकलीवाल महापौर राजेश यादव सभापति राजेन्द्र साहू कांग्रेस नेता गौतम जैन गोपाल शर्मा अशोक राठी महेश टावरी नवल अग्रवाल पायल जैन नवकार परिसर ऋषभ जैन पार्षद राजेश शर्मा पिंकी गुप्ता नरेंद्र गुप्ता सुरेश गुप्ता गुड्डू कश्यप रवि पीडियार राहुल शर्मा बसंत शर्मा विजय मनहरे अजय शर्मा कुलेश्वर साहू कन्या ढीमर राजकुमार वर्मा श्रद्धा सोनी ईशान शर्मा विकाश पुरोहित अर्जित शुक्ला मनोज शर्मा मनीष सेन राकेश मिश्रा ओमप्रकाश टावरी कुलेश्वर साहू निर्मल शर्मा आशीष मेश्राम प्रकाश कश्यप मोहित पुरोहित रवि शर्मा राहुल राठी हर्षद पारख रिषी गुप्ता नमन खंडेलवाल सुयश गुप्ता वंश पांडेय शरद भूतड़ा सुजल शर्मा कृतज्ञ शर्मा सोनल सेन सुंदर गुप्ता आनंद यादव अनमोल पांडेय सरिता शर्मा अनिता अग्रवाल नीलू पंडा चंचल शर्मा प्रभा शर्मा पिकी पुरोहित सुमन जोशी सरोज जोशी किरण सेन चंचल ललित शर्मा सुमन शर्मा शिल्पी शर्मा प्रज्ञा शर्मा रूपल गुप्ता संगीता गुप्ता आकांक्षा गुप्ता एवं हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं युवा उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button