पाटन / शिक्षा जिसके बिना जीवन अधुरा है,शिक्षा से जिम्मेदार नागरिक बनकर देश व समाज की सेवा की जा सकती है, वहीं बच्चों को बेहतर शिक्षा गुणवत्ता मिले पुरातत्व ग्राम मे स्थित शासकीय माध्यमिक शाला तरीघाट के सर्वागीण विकास के लिए पालको का बैठक आहुत किया गया था, जिसमे पालक समिति सहित ग्रामीणों ने स्कूल में शिक्षा व्यवस्था,शिक्षकों की कमी, बच्चों को अच्छी व उचित शिक्षा प्रदान करने, स्कूल के रखरखाव, बच्चों को जरूरत कि चीजों के उपलक्ष्य करवाने जोर अ,शाला त्यागी बच्चों को पुनः प्रयास कर शिक्षा ग्रहण कराने प्राथमिकता दी गई, मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता लाने ,पौष्टिक आहार बच्चों को ज्यादा से ज्यादा देने फैसला लिया गया, वहीं बच्चों के बैठने की व्यवस्था को लेकर खास योजना बनाया गया तथा इस वर्ष होने वाले खेल खुद का आयोजक बनने सर्वसम्मति से लिया गया,बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता तथा शौचालय का रिपेयरिंग कराया जाएगा,विधायक प्रतिनिधि छत्रपाल साहू ने बताया कि भवन पर्याप्त है, तथा शौचालय निर्माण आवश्यकता पड़ने पर सरकार से मांग की जाएगी,बैठक में सरपंच गणेश भारती, उपसरपंच चंद्रिका साहू, विधायक प्रतिनिधि डा,छत्रपाल साहू,तमेश साहू, जया सेन सहित भट्ठ सर,वर्मा मैम शिक्षक शामिल हुए |