छत्तीसगढ़
आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर का आयोजन आज
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241014-WA0020-3-720x470.jpg)
*आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर का आयोजन आज*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 14 अक्टूबर 2024/ राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने लोगों से अपील की है कि वे शिविर में शामिल होकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। शहरी क्षेत्रों में छूटे हुए सभी पात्र सदस्यों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाने शिविर का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में 15 अक्टूबर को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वार्ड क्रमांक 20 के पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी तिलक नगर में, वार्ड क्रमांक 19 हमर क्लीनिक कस्तूरबा नगर एवं वार्ड क्रमांक 52 के आंगनबाड़ी केन्द्र 6 पुरानी बस्ती लिंगियाडीह में शिविर का आयोजन किया गया है।