छत्तीसगढ़

सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी आचार संहिता के दायरे मेें होगा, आचार संहिता का कड़ाई से हो पालन-कलेक्टर

कोण्डागांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीलकंठ टीकाम ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं प्रत्याशियों की बैठक लेकर उन सभी को आचार संहिता का पालन करते हुये चुनाव प्रचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रचार के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया भी मीडिया का एक हिस्सा है, उस पर भी वहीं नियम लागू होंगे जो परम्परागत मीडिया पर लागू होते हैं। तथा जिले में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में लगे वाहन, रैली और सभाओं की अनुमति रिटर्निंग अफसरों से लेना अनिवार्य है।

 कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रत्याशियों द्वारा नये बैंक खाता खुलवाये गये हैं। इस खाते के जरिये ही चुनावी लेन-देन का हिसाब रखें। उन्हें मतदान के पहले तक दो बार व्यय संपरीक्षक से हिसाब का जांच कराना होगा। एक महीने के भीतर पूरा हिसाब जमा कराना होगा। नगर पंचायत के पार्षद पद के लिए 50 हजार रूपये एवं नगरपालिका के लिए डेढ़ लाख रूपये की सीमा निर्धारित की गई है और आचार संहिता नगरीय क्षेत्रो में ही प्रभावी है। इसके अलावा उन्होंने बैठक में सभी प्रत्याशियों को चुनाव के लिए उपयोग में आने वाले सामानों की मानक दर सूची, निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति का प्रारूप 11 एवं मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति का प्रारूप 12, मुद्रण एवं प्रकाशन की जानकारी प्रारूप 127 (क) के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि नगरपालिका परिषद कोण्डागांव में वार्ड क्रमांक 01 में कुल मतदाता 1 हजार 310 (पुरुष 624, महिला 686), वार्ड क्रमांक 02 में मतदाता 874 (पुरुष 428, महिला 446), वार्ड क्रमांक 03 में कुल मतदाता 685 (पुरुष 323, महिला 362), वार्ड क्रमांक 04 में कुल मतदाता 1 हजार 213 (पुरुष 596, महिला 617), वार्ड क्रमांक 05 में कुल मतदाता 1 हजार 100 (पुरुष 512, महिला 587), वार्ड क्रमांक 06 में कुल मतदाता 1 हजार 195 (पुरुष 551, महिला 644), वार्ड क्रमांक 07 में कुल मतदाता 921 (पुरुष 461, महिला 460), वार्ड क्रमांक 08 में कुल मतदाता 1 हजार 077 (पुरुष 542, महिला 535), वार्ड क्रमांक 09 में कुल मतदाता 859 (पुरुष 425, महिला 434), वार्ड क्रमांक 10 में कुल मतदाता 1 हजार 241 (पुरुष 683, महिला 558), वार्ड क्रमांक 11 में कुल मतदाता 1 हजार 525 (पुरुष 733, महिला 791), वार्ड क्रमांक 12 में कुल मतदाता 1 हजार 173 (पुरुष 536, महिला 637), वार्ड क्रमांक 13 में कुल मतदाता 1 हजार 336 (पुरुष 631, महिला 705), वार्ड क्रमांक 14 में कुल मतदाता 1 हजार 144 (पुरुष 557, महिला 587), वार्ड क्रमांक 15 में कुल मतदाता 998 (पुरुष 462, महिला 536), वार्ड क्रमांक 16 में कुल मतदाता 1 हजार 356 (पुरुष 648, महिला 708), वार्ड क्रमांक 17 में कुल मतदाता 924 (पुरुष 453, महिला 471), वार्ड क्रमांक 18 में कुल मतदाता 939 (पुरुष 437, महिला 502), वार्ड क्रमांक 19 में कुल मतदाता 1 हजार 081 (पुरुष 513, महिला 568), वार्ड क्रमांक 20 में कुल मतदाता 812 (पुरुष 395, महिला 417), वार्ड क्रमांक 21 में कुल मतदाता 1 हजार 122 (पुरुष 541, महिला 581), वार्ड क्रमांक 22 में कुल मतदाता 923 (पुरुष 442, महिला 481) शामिल है। बैठक में व्यय प्रेक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा,  सीईओ जिला पंचायत डी.एन.कश्यप,एसडीएम पवन कुमार प्रेमी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button