गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीएम ने लिया अधिकारी, कर्मचारी की बैठक
केशकाल । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनन्जय नेताम की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यलय में गणतंत्र दिवस की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस गरिमा के अनुरूप हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जायेगा और अधिकारी अपने कर्तव्यों का गंभीरता से पालन करेंगे। इस सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को गणतंत्र दिवस तैयारी हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये तथा सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी दी। ज्ञात हो कि मुख्य समारोह स्थानीय प्रियदर्शनी स्टेडियम में आयोजित होगा।
एसडीएम ने बताया कि निर्धारित समय पर माननीय मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य ध्वजारोहण किया जावेगा, जिसके पश्चात राष्ट्रगान होगा एंव मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। इसी तरह मार्च पास्ट, सामूहिक पी.टी. प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण सम्पन्न होगा। सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज 7.00 बजे से 7.30 बजे तक फहराया जायेगा। तत्पश्चात् महाविद्यालय तथा स्कूली बच्चे एवं एन.सी.सी. कैडेट प्रभारी के साथ रैली के रूप में मार्ग होते हुए प्रियदर्शनी स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंचेंगे।