Uncategorized

Baba Siddique Murder latest update: ‘अगर सरकार के नेता सुरक्षित नहीं हैं तो…’, शरद-उद्धव गुट ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर उठाए सवाल

मुंबई: Baba Siddique Murder latest update मुंबई में एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी को तीन गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनहोंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार , सांसद सुप्रिया सुले और NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने दुख जताते हुए प्रतिक्रिया दी है।

Read More: Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी की मौत पर सीएम समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख, कहा-‘आरोपियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई’ 

Baba Siddique Murder latest update घटना के बाद देर रात 2.50 बजे एक्टर सलमान खान भी देर रात को लीलावती अस्पताल पहुंचे। उनके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी के कारण ही उन्हें हॉस्पिटल ना आने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग कैंसिल कर दी और तुरंत अस्पताल पहुंचे। उनके चेहरे पर दोस्त को खोने का दर्द साफ झलक रहा था। ये बाबा सिद्दीकी ही थे, जिन्होंने सलमान और शाहरुख खान की दुश्मनी खत्म करवाई थी।

Read More: Baba Siddique Murder: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर आया CM शिंदे का पहला बयान, घटना को लेकर कही ये बात

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं इस घटना को लेकर अब विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाया है। शरद पवार ने X पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है। मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी दुखद है। इसकी न केवल जांच होनी चाहिए, बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सरकार के पद से हटना भी चाहिए। बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि। उनके परिवार के प्रति संवेदना।

राष्ट्रवादी काँग्रेसचे नेते, माजी राज्यमंत्री, विधिमंडळात प्रदीर्घकाळ राहिलेले माझे सहकारी बाबा सिद्दीकी यांच्यावर झालेल्या गोळीबाराची घटना अत्यंत दुर्दैवी, निषेधार्ह आणि वेदनादायी आहे. या घटनेत त्यांचं निधन झाल्याचं समजून मला धक्का बसला. मी माझा चांगला सहकारी, मित्र गमावला आहे.…

— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) October 12, 2024

Read More: Baba Siddique Murder: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर आया CM शिंदे का पहला बयान, घटना को लेकर कही ये बात

सुप्रिया सुले ने कही ये बात

एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने X पर पोस्ट में कहा कि ये चौंकाने वाली खबर है। बाबा सिद्दीकी नहीं रहे। उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है।

अतिशय धक्कादायक!
मुंबईतील माजी आमदार व मंत्री बाबा सिद्दिकी यांच्या हत्येची बातमी अतिशय दुःखद आणि दुर्दैवी आहे. त्यांच्यासारख्या बुजुर्ग नेत्याला भररस्त्यात गोळी झाडून मारण्यात आले. पुणे असो किंवा मुंबई राज्यातील कायदा सुव्यवस्थेची दुर्दशा दाखविणारी ही आणखी एक घटना. बाबा… pic.twitter.com/3M01NqKzvO

— Supriya Sule (@supriya_sule) October 12, 2024

Read More: Neelam Giri Hot Video: भोजपुरी स्टार नीलम गिरी ने लगाए सेक्सी ठुमके, देखते ही दीवाने हुए फैंस, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो 

सचिन पायलट ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर छत्तीसगढ़ के प्रभारी एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि ‘महराष्ट्र के नता बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं। महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी जी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं। सरेआम गोलीबारी एवं हत्या की यह घटना सीधे तौर पर कानून व्यवस्था की विफलता है। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’

महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी जी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं।

सरेआम गोलीबारी एवं हत्या की यह घटना सीधे तौर पर कानून व्यवस्था की विफलता है।

इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 12, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button