छत्तीसगढ़

विजयदशमी के अवसर पर नगर विधायक श अमर अग्रवाल ने किया विभिन्न स्थानों पर रावण दहन**

*विजयदशमी के अवसर पर नगर विधायक श अमर अग्रवाल ने किया विभिन्न स्थानों पर रावण दहन**

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 12 अक्टूबर 2024: विजयदशमी के पावन अवसर पर नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने शहर के विभिन्न स्थलों पर आयोजित सार्वजनिक दशहरा एवं रावण दहन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। रेलवे नार्थ इंस्टिट्यूट, पुलिस ग्राउंड, लाल बहादुर शास्त्री मैदान, पुरानाबसस्टैंड, नूतन चौक और चांटीडीह सहित शहर के कई स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक समितियों द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रमों में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनसमूह की उत्साहजनक भागीदारी रही और विधायक श्री अमर अग्रवाल ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, “विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, और हमें इस त्योहार से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में सद्गुणों को आत्मसात करना चाहिए।”

विधायक श्री अग्रवाल ने सभी आयोजक समितियों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को जीवित रखने और समाज में एकता और समरसता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

Related Articles

Back to top button