कार्यकर्ताओं व आम जनता के बीच विधायक ने मनाया अपना जन्मदिन
कार्यकर्ताओं व आम जनता के बीच विधायक ने मनाया अपना जन्मदिन
देवेन्द्र गोरले सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- 8 दिसम्बर रविवार को डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर बघेल ने अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व आम जनता के बीच मनाया। रविवार की शाम डोंगरगढ़ के
भगतसिंह चौक स्थित आशीर्वाद भवन में विधायक श्री बघेल का जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम नागरिक मौजूद हुए। सभी की उपस्थिति में सर्वप्रथम उन्हें लगभग 64 किलों लड्डुओं से तोला गया इसके बाद सभी की उपस्थिति में केक
काटकर अपना 44 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। केक काटने के बाद सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ महिला पुरुष कार्यकर्ताओं को शॉल श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया गया। सभी उपस्थितजनों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए
उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंदरपाल सिंह राजा, कमलेश वर्मा, अजय सहारे, अजय अग्रवाल, अनिल चोपड़ा, संदीप सिंह गहरवार, नलिनी मेश्राम, सभी 24 वार्डों के प्रत्याशी, रवि बाघमारे, बब्बू भाटिया, रामजी तराने सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आम नागरिक मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100