अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार*
*थाना-सीपत *अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार*⚡⚡⚡
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है*
♦️ *आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*
*गिरफ्तार आरोपी*-
1 सोहन वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 31 साल
2 गोपाल वर्मा पिता अशोक वर्मा उम्र 35 साल साकिनान माता चौरा वर्मा मोहल्ला ग्राम सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
*जप्ती शराब*-
1. 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रूपये
2. मो.सा.क्रमांक CG 10 AY 7387
*: विवरणः*
जिला बिलासपुर पुलिस के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 11.10.2024 को थाना सीपत के द्वारा टाउन पेट्रोलिंग एवं जूर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना हुआ था। जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि बाहर पूल के आगे नहर रोड ग्राम सीपत की ओर दो व्यक्ति अपने मोटर सायकल में कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में रखकर आ रहा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी व टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां 1 सोहन वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 31 साल 2 गोपाल वर्मा पिता अशोक वर्मा उम्र 35 साल साकिनान माता चौरा वर्मा मोहल्ला ग्राम सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से 1. एक नीले रंग के बैग के अंदर एक सफेद रंग 10 लीटर क्षमता वाले जरीकेन में 10 लीटर व एक सफेद प्लास्टिक के थैले में 5 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब कुल 15 लीटर कीमती 1500 रूपये 2. मो.सा.क्रमांक CG 10 AY 7387 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेष पाण्डेय, प्रधान आर जयपाल बंजारे, आरक्षक प्रकाष जगत, लक्ष्मण चंद्रा, मुरीत राम बघेल का सराहनीय योगदान है।