Uncategorized

Meerut House Collapses Video: ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय..’ भरभराकर गिरा 150 साल पुराना मकान, बाल-बाल बच्चे दो मासूम बच्चे

Meerut House Collapses Video: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सीसीटीवी में एक ऐसी घटना कैद हुई, जिसने ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ की कहावत को फिर से चरितार्थ कर दिया है। बीच सड़क 150 साल पुराना मकान भरभराकर गिर पड़ा। उस दौरान दो बच्चे नीचे से गुजर रहे थे। आवाज सुनकर दोनों दौड़ पड़े और बाल-बाल बचे।

Read More: Branch Manager Ki Pitai: बैंक के अंदर ब्रांच मैनेजर की जमकर पिटाई… इस बात को लेकर हुआ विवाद, देखें वीडियो 

यह वीडियो सदर थाना क्षेत्र के ढोलकी मोहल्ले का बताया जा रहा है, जहां शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, जैन समाज ट्रस्ट का करीब 150 साल पुराना जर्जर मकान अचानक गिर गया। मकान पुराना होने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका था। वहीं, मकान गिरने से कुछ समय पहले वहां से कुछ लोग गुजर भी रहे थे। गनिमत रही की मकार ढहने के ठिक पहले वहां से गुजर रहे दो बच्चों ने आवाज सुनी और दौड़कर अपनी जान बचाई। अगर सेकेंड भर की भी देरी हो जाती तो सैकड़ों टन मलबे में दोनों बच्चे दब जाते।

Read More: जल्द ही भारत आएगा सृष्टि शर्मा का पार्थिव शरीर.. रूस में एक्सीडेंट के दौरान हुई मौत, MP सरकार ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

मकान गिरते ही वहां भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन किया। लोगों का कहना है कि कई बार कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से मकान को गिराने का नोटिस ट्रस्ट को भेजा गया, लेकिन ट्रस्ट ने इस पर ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार शाम अचानक मकान गिर गया। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

मेरठ

’जाको राखे साइयां मार सके न कोय’
150 साल पुराना मकान भरभराकर गिरा
नीचे से गुजर रहे बच्चे बाल-बाल बचे।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज वायरल#Meerut #BuildingCollapse #CCTV #ViralVideo #UttarPradesh #VideoViral @meerutpolice pic.twitter.com/2jgVCriWRG

— IBC24 News (@IBC24News) October 12, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button