Uncategorized

गणतंत्र दिवस, की तैयारियों के संबंध में विभागो को सौपें गए दायित्व

जिले में हर्षो उल्लास से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

कोण्डागांव । कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम की अध्यक्षता में विगत दिवस जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस गरिमा के अनुरूप हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जायेगा और अधिकारी अपने कर्तव्यों का गंभीरता से पालन करेंगे। इस संबंध में उन्होने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को गणतंत्र दिवस तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये तथा सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी दी। ज्ञात हो कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होगा।

कलेक्टर ने बताया कि निर्धारित समय पर माननीय मुख्य अतिथि द्वारा स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया जावेगा, जिसके पश्चात राष्ट्रगान होगा एंव मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। इसी तरह हर्ष फायर, मार्च पास्ट, सामूहिक पी.टी. प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण सम्पन्न होगा। सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज 7.00 बजे से 7.30 बजे तक फहराया जायेगा। तत्पश्चात् महाविद्यालय तथा स्कूली बच्चे एवं एन.सी.सी. कैडेट प्रभारी के साथ रैली के रूप में जयस्तंभ चैक में उपस्थित होंगे तत्पश्चात स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंचेंगे। बैठक व्यवस्था के लिए पांच सेक्टर बनाए जायेंगे। प्रथम सेक्टर में मुख्य अतिथि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, नक्सली हिंसा में शहीद के परिजनों न्यायाधीश वर्ग एवं अन्य विशेष अतिथियों हेतु आरक्षित रखा जायेगा। द्वितीय सेक्टर प्रेस एवं गणमान्य नागरिकों एंव अधिकारी एंव उनके परिवारो के लिए  के लिए आरक्षित रहेगा। तृतीय एंव चतुर्थ सेक्टर मंच के दांये और बांये होगें जहां महिलाओं एवं बच्चों की बैठक व्यवस्था रहेगी। आमंत्रण पत्रों की छपाई व वितरण का जिम्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव का होगा। मैदान समतलीकरण एवं प्रवेश द्वार की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद कोण्डागांव द्वारा की जायेगी। लोक निर्माण विभाग तथा छ0ग0 राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित कोण्डागांव के अधिकारियों को अच्छे ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं विद्युत प्रवाह निरंतर बनाए रखने की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया। वन विभाग को बांस बल्ली उपलब्ध कराने एवं बेरीकेटिंग हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला आबकारी अधिकारी को पेयजल एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा खाद्य अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं जिला आबकारी अधिकारी को मिष्ठान वितरण, गुब्बारे की व्यवस्था हेतु पशु चिकित्सा सेवाएं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एम्बुलेंस व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। गणतंत्र दिवस समारोह में सामूहिक प्रदर्शन, विधाओं के लिए पुरस्कार रनिंग होगा तथा प्रशस्ति पत्र का मुद्रण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव द्वारा किया जायेगा। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान वाहन व्यवस्था का सुचारु रुप से संचालन रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन कोण्डागांव का होगा।

गणतंत्र दिवस कायक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव भारतीयम नामक प्रस्तुति होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 30 मिनट निर्धारित किये गये है इसके अन्तर्गत समुह गीत एंव लोक नृत्यों को शामिल किया जायेगा इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को नोडल बनाया गया है। इस अवसर पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ जैसी थीम वाली झाकिंयो का प्रर्दशन संबंधित विभागों द्वारा किया जायेगा बैठक में बताया गया कि परेड में जिला पुलिस बल, सशस्त्र सुरक्षा बल, जिला सेनानी एवं होमगार्ड, एन.सी.सी. जूनियर, एन.सी.सी. सीनियर एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थी एवं सामूहिक पीटी प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। 26 जनवरी 2019 गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्यमंत्री संदेश वाचन रायपुर से प्राप्त करने एंव जिला मुख्यालय तथा विकासखण्ड मुख्यालय में पंहुचाने का दायित्व सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग का होगा। उपरोक्तानुसार कार्यक्रमो के संबंध मे समीक्षा बैठक दिनांक 15 जनवरी एंव 22 जनवरी को समय सीमा बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा ली जायेगी।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना अनुविभागीय अधिकारी(रा.) खेमलाल वर्मा, टेकचंद अग्रवाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.आर.सोरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वरूण नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, कार्यपालन अभियंता देवेन्द्र नेताम, सीएमएचओ डाॅ0 एस.के.कनवर सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button