दुर्ग भिलाईखास खबरछत्तीसगढ़
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में होने जा रहे प्रथम टेस्ट मैच के लिए आब्जर्वर बने भिलाई के प्रोफेसर प्रमोद शंकर शर्मा
…. छत्तीसगढ़ क्रिकेट के साथ भिलाई का बढ़ा गौरव…..
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/10/सरमा-780x470.webp)
कल्याण महाविद्यालय भिलाई के प्रो. प्रमोद शंकर शर्मा को बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाले प्रथम टेस्ट मैच के लिए आब्जर्वर बनाया गया हैं । इस संबंध में प्रो प्रमोद शंकर शर्मा को बीसीसीआई ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से अवगत करा दिया है ।
ऐसा पहली बार हुआ है कि जब छत्तीसगढ़ से किसी को क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए आब्जर्वर बनाया गया है । वे 14 अक्टूबर को बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे । प्रो. प्रमोद शंकर शर्मा, कल्याण कॉलेज, भिलाई में वर्ष 1982 से अध्यापन कार्य करने के साथ ही क्रिकेट एकेडमी को मार्गदर्शन देते रहे हैं । पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान के भी वे गुरु रहे हैं । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ में वे पिछले 6 वर्ष से वाइस प्रेसिडेंट हैं ।