छत्तीसगढ़

बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ अंतर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उन्होने तंबाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। बैठक में कोटपा

 

एक्ट 2003 के तहत जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने एवं विशेष अभियान चलाकर कोटपा एक्ट 2003 का उल्लंघन पर चालानी एवं विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला श्रम पदाधिकारी, उप संचालक कृषि, नगर पालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खाद्य एवं औषधी सुरक्षा अधिकारी, सहित औषधी निरीक्षक उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button