Uncategorized

200 KG Cocaine Seized : राजधानी में 2 हजार करोड़ की 200 किलो कोकीन बरामद, पुलिस की स्पेशल टीम ने गोदाम में मरा था छापा

नई दिल्ली : 200 KG Cocaine Seized : देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस की स्पेशल टीम ने एक गोदाम में छापा मारकर 200 किलो कोकीन बरामद की है। जब की गई की कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2000 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जा रही है। दरअसल, ये पूरी बरामदगी हाल ही में बरामद 5000 करोड़ की ड्रग्स के मामले की जांच के दौरान हुई है। पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली के रमेश नगर इलाके में ग्राउंड फ्लोर पर बने एक छोटे से गोदाम में छापा मार कार्यवाही की थी।

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली पुलिस ने महीपालपुर इलाके के एक गोदाम पर छापा मारकर 567 किलो कोकीन बरामद की थी। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 हजार करोड़ के आसपास थी। उस वक़्त पुलिस ने हिंदुस्तान में इस सिंडिकेट के सरगना तुषार गोयल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : Ratan Tata News Today: रतन टाटा के निधन के बाद भी बंद नहीं हुआ टाटा का कारखाना.. कर्मचारी करते रहे काम, खुद ही कहा था, ‘देश को नुकसान नहीं होना चाहिए’..

दुबई से आया था ड्रग्स

200 KG Cocaine Seized :  सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स की इन दोनों खेप को दुबई में बैठे वीरेन्द्र बसोया ने भेजा था। इसके लिए लंदन से दो लोग भेजे गए थे। पहली 567 किलो कनसाइनमेंट को यूके के रहने वाले जितेंद्र उर्फ जस्सी ने तुषार गोयल के साथ डील किया तो वहीं रमेश नगर इलाके से बरामद इस 200 किलो कोकीन को यूके से आये एक दूसरे शख्स ने यहां रखवाया था।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

हाल ही में इस मामले में पुलिस ने हापुड़ से अखलाख नाम के एक शख्स की गिरफ्तारी की। उससे पूछताछ के बाद यूके के इस दूसरे शख्स के बारे में स्पेशल सेल को जानकारी मिली। इस शख्स ने तिलक नगर से एक गाड़ी किराए पर ली थी। उस गाड़ी का जीपीएस लॉग चेक किया गया और इसी के जरिए पुलिस रमेश नगर के गोदाम तक पहुंची। ये शख्स वहां एक होटल में रुका लेकिन कल ही लंदन भाग गया।

इस रास्ते से दिल्ली पहुंचा कोकीन

200 KG Cocaine Seized :  पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कोकीन मिडिल ईस्ट के रास्ते और थाईलैंड से होते हुए उत्तर प्रदेश के सड़क मार्ग से दिल्ली में लाई गई थी। अखलाख उत्तर प्रदेश के हापुड़ का रहने वाला है। इस पूरे ड्रग्स सिंडीकेट में उसका अभी तक का रोल ट्रांसपोर्टेशन को लेकर सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें : Movie on Ratan Tata: रतन टाटा की जिंदगी अब बड़े परदे पर.. जी ग्रुप ने किया बायोग्राफिकल फिल्म बनाने का ऐलान, 190 से ज्यादा देशों में होगी रिलीज..

सवालों के जवाब तलाशने में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि ये कोकीन मुम्बई, दिल्ली सहित और कहां-कहां जानी थी। किन पार्टियों के लिए मंगाई गई थी। क्या नए साल के जश्न और कई हाई प्रोफाइल आयोजन के लिए लाई गई थी? इन सवालों के जवाब दिल्ली पुलिस तलाश रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button