छत्तीसगढ़
बेलतरा मे धारदार हथियार से कोटवार का हुआ मर्डर*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241010-WA0028-780x470.jpg)
*बेलतरा मे धारदार हथियार से कोटवार का हुआ मर्डर*
=तफसीस मे जुटी पुलिस संदिग्धो से पूछताछ जारी=
थान खम्हरिया-थाना क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम बेलतरा मे बीती रात अज्ञात लोगो ने फार्म हाऊस मे धारदार हथियार से ग्राम कोटवार की हत्या कर दी पुलिस मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनो को सौप दिया।ईधर पुलिस ग्रामीण व कुछ संदिग्धो से पूछताछ कर रही है अनुमान है की एक दो रोज मे आरोपी का खुलासा हो सकता है।