Uncategorized

Government Holidays: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, तीन सरकारी छुट्टी का ऐलान, जानें कब-कब बंद रहेंगे दफ्तर?

भोपालः Government Holidays Latest News मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश के बाद भोपाल जिले में अब स्थानीय अवकाशों की सूची जारी कर दी गई है। भोपाल जिले में 11 अक्टूबर और 1 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा 3 दिसंबर के लिए भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस केवल भोपाल शहर में अवकाश रहेगा। इस संबंध में जिले के कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Ratan Tata Successor: रतन टाटा छोड़ गए 3800 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी, अब कौन संभालेगा कमान, ये नाम है सबसे आगे 

Government Holidays Latest News छुट्टियों की सूची जारी होने के बाद जिले के सरकारी कर्मचारियों को 11 अक्टूबर को महाअष्टमी और नवमी और 12 अक्टूबर को दशहरा की छुट्टी मिलेगी। इसके बाद शनिवार और रविवार को तो छुट्टी होती ही है। इस तरह दशहरे पर लगातार 3 दिन का अवकाश हो गया है। इसी तरह दीपावली 31 अक्टूबर को है जो कि गुरुवार को है। उसके अगले दिन 1 नवंबर को भोपाल में स्थानीय अवकाश रहेगा। 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस का अवकाश रहेगा। इस तरह दशहरे पर कर्मचारियों को 3 दिन और दीपावली पर 4 दिन की छुट्टी मिलेगी। इन छुट्टियों से सरकारी कर्मचारी भाग दौड़ भरी जिंदगी के बीच अपने परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता पाएंगे। छुट्टी को लेकर लिए गए इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

Read More : बकरी चराने गई नाबालिग लड़की के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, फिर भी नहीं भरा दिल तो किया ऐसा काम, ये खौफनाक कदम उठाने को मजबूर हुई पीड़िता 

अक्टूबर में 20 दिन ही करना होगा काम

अगर अक्टूबर महीने की बात करें तो कर्मचारियों को सिर्फ 20 दिन ही काम करना होगा। बाकी 11 दिन उन्हें छुट्टियां ही मिलेंगी। 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती की छुट्टी है। 18 अक्टूबर को अगर कोई कर्मचारी छुट्टी ले लेता है तो उसे 19 और 20 अक्टूबर यानि शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 4 दिन की छुट्टी मिल जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button