छत्तीसगढ़
राजनांदगांव : खाड़ी से आ रही नमी, आसमान में बादल छाने लगे

राजनांदगांव | बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी से मौसम में बदलाव हुआ है। आसमान में बादल छाने लगे हैं। अगले दो दिन हल्की बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। हालांकि तापमान में गिरावट की संभावना कम ही है। खाड़ी से हवा के साथ प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है। इससे आसमान में बादल छा रहे हैं। इसके अलावा बारिश की स्थिति भी बन रही है। अगले दो दिन प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। दुर्ग संभाग के जिलों में भी इस सिस्टम का असर होगा। मंगलवार दोपहर को भी मौसम में हुए बदलाव का असर दिखा। शाम को बादल मौजूद रहे। वहीं जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। हालांकि उमस और गर्मी की स्थिति बनी हुई है।