Medical Colleges Inauguration: Medical Colleges Inauguration: पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, एयरपोर्ट के लिए टर्मिनल बिल्डिंग और 10 मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन
नई दिल्ली: Medical Colleges Inauguration पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र को बड़ी सौगात दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। पीएम ने बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नागपुर के उन्नयन की आधारशिला रखी।
PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी बड़ी सौगात
Medical Colleges Inauguration PM मोदी ने महाराष्ट्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 10 मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल रही है। नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तार का काम, शिरडी एयरपोर्ट के लिए एक टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, आज इंफ्रास्ट्रक्टर से जुड़े इन दो अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी हुआ है। मैं इन सभी विकास कार्यों के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
प्रधानमंत्री ने शिरडी हवाई अड्डे पर 645 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नई एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला भी रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “मेरा पक्का विश्वास है समाज को तोड़ने की आज जो कोशिश हो रही है, ऐसी हर साजिश को महाराष्ट्र के लोग नाकाम करके रहेंगे। महाराष्ट्र के लोगों को देश के विकास को सर्वोपरि रखते हुए, एकजुट होकर, भाजपा महायुति के लिए मतदान करना है…”
Read More: MP News: अंडर ब्रिज के पास इस हाल में मिली दुधमुंही बच्ची, देखकर स्थानीय लोग भी रह गए दंग
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय कौशल संस्थान (IIS) मुंबई का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीक और व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ उद्योग के लिए तैयार कार्यबल तैयार करना है। सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत स्थापित, यह टाटा शिक्षा और विकास ट्रस्ट और भारत सरकार के बीच एक सहयोग है।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरा पक्का विश्वास है समाज को तोड़ने की आज जो कोशिश हो रही है, ऐसी हर साजिश को महाराष्ट्र के लोग नाकाम करके रहेंगे। महाराष्ट्र के लोगों को देश के विकास को सर्वोपरि रखते हुए, एकजुट होकर, भाजपा महायुति के लिए मतदान करना है…” pic.twitter.com/cOGwEx61Aj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2024