तखतपुर एवं कोटा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर दिया गया दबिश
*थाना तखतपुर एवं थाना कोटा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ*
** तखतपुर एवं कोटा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर दिया गया दबिश*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
*11 आरोपियों के कब्जे से 12 मोटरसाइकिल व बुलेट को किया गया जप्त*
*थाना तखतपुर*
*आरोपी का नाम-*
📌 *01. दीपक उर्फ राजू कश्यप पिता दूजराम कश्यप निवासी वार्ड क्रमांक 02 तखतपुर*
*02. पवन उर्फ चंदू पटेल पिता अश्वनी निवासी पाठकपारा तखतपुर*
*03. आकाश उर्फ अक्कू सिंह ठाकुर पिता रवि ठाकुर निवासी टिकरीपारा तखतपुर*
*जप्त मसरूका*- *01. सफेद रंग activa क्रमांक CG 10 AD 5375*
*02. एक मोटर सायकल splender plus*.
*03. एक मोटर सायकल HF DELUXE*
*थाना कोटा*
*आरोपी :– 01. दीपक सिंह सूर्यवंशी पिता चैन सिंह सूर्यवंशी उम्र 28 वर्ष निवासी नवगवा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)*
*एवम 7 विधि से संघर्षरत बालक*
*जप्त मसरूका*-
*1. 3 नग bullet, classic मोटर साइकिल*
*2. Bullet Electra.*
*3.Honda shine*
*4.Platina*
*5. Honda shine*
*6.Honda dream Yoga*
*7.pulsar*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS)के द्वारा ज़िले में मोटरसाइकिल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के परिपालन में Sdop kota के द्वारा तत्काल टीम तैयार कर चोरों पर सतत् निगाह रखा गया जिसमें सफलतापूर्वक कोटा अनुविभाग के थाना तखतपुर एवं कोटा द्वारा
मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर दबिश दी गई और 11 आरोपियों को 12 चोरी के मोटरसाइकिल व बुलेट के साथ गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपियों के ख़िलाफ़ पूर्व में भी अपराध होने पर उनको निगरानी बदमाश की सूची में जोड़ा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने उक्त कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की।