Uncategorized

Haryana Election Result Live Update: ‘तीसरी बार सेवा को तैयार सैनी सरकार..’, हरियाण चुनाव के नतीजों पर बोले CM नायब सिंह सैनी

Haryana CM Naib Singh Saini Statement: कुरूक्षेत्र। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। दोपहर 1 बजे तक सामने आए रूझानों के मुताबिक, भाजपा फिर से सत्ता में काबिज होते नजर आ रही है। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया है।

Read More: Haryana Election Result Live Update: विनेश फोगाट की जीत पर भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह का बयान, कहा- ‘कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि..’ 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव नतीजों पर कहा कि,  “मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं और मैं इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं। उनके आशीर्वाद से और उनकी नीतियों पर हरियाणा के लोगों ने मुहर लगाई है…प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक जीत हुई है। मैं सर्टिफिकेट लेने जाऊंगा और फिर ज्योतिसर मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा करूंगा। हरियाणा की 2.80 करोड़ जनता ने इस सरकार को चुना है और हम पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे।”

Read More: Supriya Shrinate is Jalebi Bai? नाम ‘जलेबी बाई’…कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत को इस नाम से क्यों बुला रहे लोग? सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि, फिलहाल चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है। सीएम सैनी ने कहा कि, हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग में रुझानों को लेकर सुबह बड़ा उलटफेर हुआ। मंगलवार सुबह कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर 60 सीटों पर बढ़त बना चुकी थी। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में ढ़ोल बजने लगे और लड्‌डू बांटे जाने लगे। हालांकि,  10 बजे का टाइम होते ही कांग्रेस तेजी से पिछड़ी और भाजपा ने रुझान में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद दोनों दलों के नेता भी सामने आए और कहा कि यह अभी रुझान हैं, फाइनल रिजल्ट तक उनकी ही सरकार बनेगी।

Read More: Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Live : ढह गई केजरी ‘वॉल’, जनता ने दिया मुहतोड़ जवाब, तो बोले – अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए 

सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा की तीसरी बार सेवा के लिए हम तैयार हैं। सैनी ने सुबह कहा था कि, हमने जो लोगों की सेवा की है, उससे एकतरफा सरकार बना रहे हैं। कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है और हम सेवा के लिए काम करते हैं। अनिल विज ने सुबह रुझान के बाद खुशी मनाने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा था कि उन्होंने सुबह-सुबह झूठ की दुकान खोली थी। वहीं, भूपेंद्र हुड्‌डा और कुमारी सैलजा ने दोपहर में दावा किया था कि ट्रेंड हरियाणा कांग्रेस के पक्ष में हैं। कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

#WATCH कुरूक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं और मैं इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं। उनके आशीर्वाद से और उनकी नीतियों पर हरियाणा के लोगों ने मुहर लगाई है…प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक… pic.twitter.com/RwcluBXDZP

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button