छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम बिरकोना निवासी कोमल साहू के मौत पर परिजनों को मिला इंसाफ*

*कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम बिरकोना निवासी कोमल साहू के मौत पर परिजनों को मिला इंसाफ*

*पत्नी की चरित्र क़ो लेकर डिप्रेशन में आकर की आत्महत्या*

*पहले जहां परिवार के सदस्य गवाही देने तैयार नहीं थे तथ्यों क़ो छुपाया गया वही आखिरकार एसआईटी के गठन उपरांत फलित साहू और परिवार के 2 सदस्यों नें दी गवाही,,, उक्त गवाह के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल*

ज्ञात हो कि दिनांक सात मई 2024 की सुबह जब लोगो ने ग्राम धरमपुरा दुभा रोड पर स्थित चरोटा खार के एक बबूल पेड़ पर फाशी के फंदे पर लटकती हुई एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी तो गांव में अफारा तफरी मच गया वही मृत व्यक्ति की पहचान ग्राम बिरकोना निवासी कोमल साहू पिता स्व. प्रेमलाल साहू के रूप मे हुई थी पहचान के बाद मृतक के बड़े पिता हीरा साहू के पुत्र मनोज साहू जो रिस्ते में मृतक का बड़ा भाई है उनके द्वारा पिपरिया पुलिस को सूचना दी गई थी जिस पर पिपरिया पुलिस के द्वारा मार्ग क्रमांक 19/24 धारा 174 जा फ़ौ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था मामले को प्रथम दृष्ट्या आत्महत्त्या मानकर पुलिस ने कार्यवाही की थी परंतु कोमल साहू का मौत एक रहस्य बनकर रह गया था , परिजन पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हो रहे थे और लगातार मामले को लेकर पुलिस विभाग में दस्तक देते जा रहे थे बाद में मामला परिजनों से निकलकर पूरे सामाजिक स्तर पर पहुँच चुका था और साहू समाज के लोगों ने ममले को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा से उच्च स्तरीय जांच की मांग की जिसपर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने एस आई टी टीम का गठन किया जिसकी कमान बेमेतरा जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार साहू ने संभाली और एक बार फिर सुरु हुआ जांच का दौर बारीकी से जांच करने पर पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी रेवती साहू का ग्राम के ही रहने वाले बालाराम जयसवाल का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके कारण मृतक कोमल साहू बहुत ज्यादा डिप्रेसन में रहता था आए दिन इस बात को लेकर कोमल साहू का अपनी पत्नी से विवाद होता था घटना के पूर्व रात्रि को भी कोमल साहू का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था और सुबह कोमल की लाश फंदे पर लटकी मिली थी यही कारण है कि परिजन लगातार आत्महत्या की बात पर विरोध कर रहे थे , मामले मे एक प्र. आरक्षक का तबादला भी हुआ जब एस आई टी टीम की टीम ने जांच की तो मामले में सत्यता पाई और जिले के पुलिस अधीक्षक कबीरधाम राजेश अग्रवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी पीपरिया कमलाकांत शुक्ला ने अपराध क्रमांक 318/2024 धारा 306(34) भा.द.वी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी रेवती साहू जो मृतक की पत्नी थी और उनका कथित प्रेमी बालाराम जायसवाल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में बड़ी सफलता हासिल की है उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में एस आईं टी टीम के पूरे सदस्य , फोरेंशिक डिपार्टमेंट , साइबर सेल के साथ थाना पिपरिया के स.उ.नी. दिनेश झारिया , प्र.आरक्षक बलिराम महोबिया , जगतु कोशले , देवनारायण चंद्रवंशी , आरक्षक राजकुमार साहू , हेमंत शर्मा ,नारायण पटेल , योगेंद्र वर्मा ,हितेश टंडन , दिनेश चंद्रवंशी , मनोज टंडन , प्रमोद कौशिक महिला आरक्षक ऊषा राय , सीता चंद्रवंशी , काजल देशलहरे सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button