Uncategorized

Sajna Ve Sajna Song: ‘सजना वे सजना’ गाने पर रिलीज हुआ शहनाज गिल का आइटम सॉन्ग, राजकुमार के साथ जबरदस्त डांस मूव्स देख फिदा हुए फैंस

Sajna Ve Sajna Song: फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का नया गाना ‘सजना वे सजना’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें राजकुमार राव और शहनाज गिल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने में शहनाज गिल अपने सेक्सी ठुमकों से फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं, जबकि राजकुमार राव अपने चार्म से गाने में चार चांद लगा रहे हैं।

Read More: T-90 ‘Bhishma’ tank launch : आर्मी के ताकतवर बेड़े में जुड़ा एक और शस्त्र, भारतीय सेना ने लॉन्च किया T-90 ‘भीष्म’ टैंक 

बता दें कि, फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है, और इसमें राजकुमार राव के साथ तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।  गाने के बाद से फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: ड्रग्स..एक्शन..रिएक्शन, किस-किसका कनेक्शन?,MP के ड्रग भंड़ाफोड़ का क्या कोई सियासी कनेक्शन भी है?

Sajna Ve Sajna Song: सुनिधि चौहान और दिव्या कुमार की दमदार जोड़ी द्वारा गाया गया ‘सजना वे सजना’ भावपूर्ण और जोशीले वाइब्स का एक बेहतरीन मिश्रण है। इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए बोल और संदेश शांडिल्य द्वारा संगीतबद्ध, यह ट्रैक इस सीजन में संगीत चार्ट पर छाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शहनाज़ की मनमोहक प्रस्तुति, उनके ऑन-स्क्रीन करिश्मे के साथ मिलकर, इस गाने को एक नए स्तर पर ले जाती है, जिससे यह देखने लायक बन जाता है।

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button