छत्तीसगढ़

चौकी दामापुर थाना कुंडा पुलिस टीम द्वारा दामापुर साप्ताहिक बाजार में किया सायबर जागरूकता कार्यक्रम*

*
*सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा*
चौकी दामापुर थाना कुंडा पुलिस टीम द्वारा दामापुर साप्ताहिक बाजार में किया सायबर जागरूकता कार्यक्रम*

=======00========

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश अग्रवाल सर जिला कबीरधाम के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्पेंद्र बघेल, एवम श्री पंकज पटेल सर के पर्यवेक्षण मे *सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रमआज दिनांक 07,10,2024 को ग्राम दामापुर में साप्ताहिक बाजार में आयोजित किया गया ।
दामापुर साप्ताहिक बाजार मे सामान्य औपचारिकता उपरांत चौकी प्रभारी दामापुर श्री विमल लावनिया द्वारा सायबर जन जागरूकता अभियान के तहत सामान्य चर्चा बाद विभिन्न कानूनों , पास्को एक्ट, टोनही प्रताड़ना , बाल विवाह , गुड टच बैड टच अभिव्यक्ति ऐप , नशा मुक्ति,आदि की जानकारी दी गई , *उसके उपरांत विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में हो रहे साइबर अपराध विशेषकर साइबर फ्रॉड के बारे में एवं सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप एवं टि्वटर आदि के उपयोग मैं बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उपस्थित साप्ताहिक बाजार दामापुर में ग्रामीणों , गड़मान्य नागरिक महिलाये बच्चों को जागरुक किया गया।*इस कार्यक्रम में उप निरी0 निर्मल सिंह ,आर0 शिवा भार्गव , महेष्वर सिंह , जोगेन्दर गंधर्व म0आर0 दुर्गा लहरे , ,सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Back to top button