दुर्ग भिलाई

राजहरा माइंस चिकित्सालय में ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत 30 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

भिलाई | ‘मिशन लक्ष्मी’ के अंतर्गत महिलाओं से सम्बन्धित पूर्ण शैक्षिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और निःशुल्क परीक्षण षिविर का आयोजन राजहरा माइंस चिकित्सालय में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (आईओसी, राजहरा) आर बी गहरवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ विनीता द्विवेदी व डाॅ कौशलेन्द्र ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में डीएवी स्कूल, राजहरा की छात्राओं, शिक्षिकाओं, महिला कर्मचारियों व सफाई दीदियों सहित कुल 100 महिलाओं ने भाग लिया व निःशुल्क परीक्षण षिविर से लाभान्वित हुई।

मिशन लक्ष्मी’ के तहत बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, आयरन, फोलिक एसिड व एल्बेंडाजाॅल टेबलेट का वितरण तथा रक्त में हीमोग्लोबिन व शुगर की मात्रा की जाँच और पेप स्मेअर जाँच करने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी जाती है।
मुख्य महाप्रबंधक (आईओसी, राजहरा) आर बी गहरवार ने मिशन लक्ष्मी की आवश्यकता को संक्षिप्त में बताते हुए कहा कि वर्तमान परिपे्रक्ष्य में महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है, जिससे घर, परिवार एवं कामकाज में व्यस्तता के कारण वह स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। ‘मिशन लक्ष्मी’ महिलाओं के व्यापक स्वास्थ्य की देखभाल पर केन्द्रित है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ कौशलेन्द्र ठाकुर ने मिशन लक्ष्मी की परिकल्पना, महत्व तथा भविष्य में इसके विस्तार पर प्रकाश डाला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ विनीता द्विवेदी ने उत्तम स्वास्थ्य के महत्व व देखभाल की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र, महिला कर्मचारियों के कल्याणार्थ समय-समय पर विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी देखभाल कार्यक्रमों एवं जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन करता है। ‘मिशन लक्ष्मी’ ऐसे ही पहलों में से एक है।

डाॅ हिमानी गुप्ता ने स्तन कैंसर व प्रजनन अंगों के कैंसर के लक्षण, परीक्षण तथा सजगता के बारे में बताया। डाॅ शुभस्मिता पटनायक ने बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी तथा श्रीमती परोमिता दासगुप्ता द्वारा खान-पान में संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित महिलाओं के एनीमिया व कैसर से संबंधित शंकाओं का समाधान कर उन्हें विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिलाओं हेतु एक रोचक क्विज का आयोजन भी किया गया था जिसमें 35 विजेता महिलाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

परीक्षण षिविर में डाॅ प्रिया साहू, डॉ मनोज डहरवाल, डॉ अरमाना, डॉ योगेष, डॉ मनीषा, डॉ अजय, लता मिश्रा, सरिता चैधरी, विद्यावती सहारे के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ तथा ठेका श्रमिकों ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। वरिष्ट प्रबंधक (राजहरा) नितेश छत्री, उप प्रबंधक (एचआर) डाॅ जय सिंग बघेल, शैलेष पटनायक, आनंद बोरकर तथा उनकी टीम के विशेष सहयोग से ‘मिशन लक्ष्मी’ स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का संचालन लता मिश्रा द्वारा किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग ने साथ मिलकर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु यह कदम बढ़ाया है। यदि महिलाएं स्वस्थ होंगी तो घर-परिवार खुशहाल होगा।

Related Articles

Back to top button