छत्तीसगढ़

*मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा सरकण्डा पुलिस के हत्थे।*

*थाना – सरकंड… *मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा सरकण्डा पुलिस के हत्थे।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *घर के सामने रखे मोटर सायकल को किया था चोरी*
♦️ *आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल किमती 15000 रू किया गया जप्त।*
*नाम आरोपी:-*
दीपक प्रजापति पिता रामनाथ प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी डबरीपारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

*विवरण:-*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रियांशु अनंत पिता स्व. राजेश अनंत उम्र 22 वर्ष निवासी अशोक विहार फेस 2, गली नं. 7, का दिनांक 05.08.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रविन्द्रनाथ गुप्ता के मकान में किराये पर रहकर पढ़ाई कर रहा है। दिनांक 02.08.2024 के रात्रि अपने मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 12 AQ 0229 को मकान के पोर्च में खड़ा किया था, कि दिनांक 03.08.2024 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान आज दिनांक 05.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि दीपक प्रजापति नामक युवक चोरी के पल्सर मोटर सायकल में घूम रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर दीपक प्रजापति को घेराबंदी कर उसके सकुनत पर मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया। जिससे उक्त मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर अशोक विहार फेस 2, से चोरी करना बताया, जो उक्त अपराध की मशरूका होना पाये जाने से मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 12 AQ 0229 को प्रकरण में जप्त कर के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में आर विवेक राय, आर संजीव जांगड़े, आर राकेश यादव, आर विकास यादव और आर मिथलेश सोनी का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button