छत्तीसगढ़

थाना सरकण्डा, कोनी और सीपत के पूर्व प्रकरणों फरार 14 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

फरार आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*⚡⚡⚡

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *थाना सरकण्डा, कोनी और सीपत के पूर्व प्रकरणों फरार 14 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।*
♦️ *बीट प्रभारी तथा बीट आरक्षकों द्वारा सूचना एकत्र कर चलाया गया अभियान।*
♦️ *थाना क्षेत्र में संध्या पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े गये आरोपी।*
♦️ *आरोपियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी 10 स्थायी एवं 04 गिरफ्तारी वारंट किया गया तामिल।*
♦️ *आगे भी अभियान चलाकर फरार आरोपियों को किया जायेगा गिरफ्तार।*
*नाम वारंटी:-*
*थाना सरकंडा:*
01. शिव कुमार उर्फ खर्रा यादव पिता अनुजराम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी लिंगियाडीह।
02. भरत उर्फ भरतराम धु्रव पिता गणेशराम धु्रव उम्र 22 वर्ष निवासी मोपका।
03. गोविन्द यादव उर्फ सोनू पिता राजेश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी अशोक नगर।
04. किशोर केंवट पिता रामचरण उम्र 20 वर्ष निवासी जगमल चौक सिटी कोतवाली।
05. संतोष साहू पिता कलीराम साहू उम्र 36 वर्ष निवासी बलिहारी चौक बंधवापारा।
06. विजय यादव उर्फ नंदू पिता शिव कुमार यादव उम्र 22 वर्ष निवासी जगमल चौक।
07. मोनू उर्फ पांडो ठाकुर पिता पंचम ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी चिंगराजपारा।
08. विरेन्द्र पाण्डेय पिता स्व. करूणकर पाण्डेय उम्र 38 वर्ष निवासी रामायण चौक।
09. सुरेश कुमार निषाद पिता राम प्रसाद निषाद उम्र 31 वर्ष निवासी लिंगियाडीह।
10. रमेश दास पिता अमोलदास मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष निवासी डबरीपारा सरकण्डा।

*थाना सीपत:*
1.धर्मेंद्र उर्फ लीली वर्मा पिता जलेश्वर वर्मा 19 वर्ष सा टेकर थाना सीपत
2.उमेश कुमार सूर्यवाशी उर्फ गोलू पिता पूसाऊराम उम्र 25 वर्ष सा बाम्हू थाना सीपत
3.जीवन लाल पिता पुरात श्रीवास 25 वर्ष सा कर्मा

*थाना कोनी:*
1.स्थाई वारंटी तिलसी राम पटेल पिता बहेलवा उम्र 55 वर्ष साकिन लोफंडी

*विवरण*
इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधियों एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु बीट में बांट कर बीट प्रभारी एवं बीट आरक्षक नियुक्त कर बीट क्षेत्र में सतत् निगाह रखने एवं बदमाशों की निगरानी तथा फरार आरोपियों के धरपकड़ कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंट तामिल करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री उमेश कश्यप, सी.एस.पी. सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन में निरी. तोपसिंह नवरंग (सरकंडा), निरी निलेश पांडे (सीपत)और निरी नवीन देवांगन (कोनी)के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम बनाकर थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी एवं बीट आरक्षकों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में गस्त एवं स्ट्रीट पेट्रोलिंग कर अलग-अलग बीट क्षेत्र से 14 आरोपियों शिव कुमार, भरतराम धु्रव, गोविन्द यादव, किशोर केंवट, संतोष साहू, विजय यादव, मोनू उर्फ पांडो ठाकुर, विरेन्द्र पाण्डेय, सुरेश कुमार निषाद, रमेश दास, तिलसी राम पटेल,जीवन लाल, धर्मेंद्र वर्मा और उमेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button