Jammu-Kashmir Exit Poll Result 2024 : जम्मू में भाजपा की बल्ले-बल्ले, Exit Poll में इतनी सीटें मिलने का अनुमान

नई दिल्ली : Jammu-Kashmir Exit Poll Result 2024 : जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज के मतदान के बाद अब लोगों को चुनाव परिणामों का इंतजार है। जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज के मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के आकड़े सामने आ गए हैं। इंडिया टुडे और सी वोटर के एग्जिट पोल में जम्मू की 43 सीटों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। सी वोटर के अनुसार बीजेपी को 27-31 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस-एनसी गठबंधन के खाते में 11-15 सीटें मिलने का अनुमान है। पीडीपी के खाते में 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में हुई थी वोटिंग
Jammu-Kashmir Exit Poll Result 2024 : बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर अकेले ताल ठोक रहे हैं। हालांकि इस बार इंजीनियर राशिद की आवामी इत्तेहाद पार्टी अहम रोल निभा सकती है।
63.45 फीसदी हुआ था मतदान
Jammu-Kashmir Exit Poll Result 2024 : अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यहां 63.45 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कुल मतदान 2014 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले थोड़ा कम है, हालांकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव से ज्यादा है। दिलचस्प है कि इस बार सोपोर और बारामूला में तीन दशक बाद सबसे अधिक वोटिंग हुई, जहां इतिहास में चुनाव का बहिष्कार होता आया है।