Gold Coin ATM: अब इस ATM से निकलेगा सोने का सिक्का! यहां लगा भारत का पहला गोल्ड कॉइन एटीएम
नई दिल्ली: आज के आधुनिक युग में हर चीज अब डिजिटल होते जा रहा है। आज कल हर चीज ऑनलाइन हो जा रही है। आम तौर पर आप पैसा निकालने के लिए एटीएम जाते हैं। लेकिन अब आप एटीएम से सोने के सिक्के भी निकाल सकते हैं। दरअसल, कर्नाटक के तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने एक ऐतिहासिक पहल की है। तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी गोल्ड कॉइन एटीएम स्थापित किया है, जो देश का पहला गोल्ड कॉइन एटीएम है।
दरअसल, हाल ही में कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने गोल्ड कॉइन एटीएम का उद्घाटन किया है। जिसमें सोसाइटी के चेयरमैन जयकुमार और अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी शिरकत की है। इस एटीएम की खासियत ये है कि आप ऑनलाइन खरीदकर सिक्के 0.5, 1, 2, 5 और 10 ग्राम सोने निकाल सकते हैं।
आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत
इस एटीएम की खासियत ये है कि यहां से आप ऑनलाइन गोल्ड कॉइन खरीद सकते हैं।
जिसके बाद आप इस एटीएम से 1, 2, 5 और 10 ग्राम निकाल सकते हैं।
एटीएम में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और क्यूआर कोड के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
गोल्ड खरीदने की प्रक्रिया एटीएम के जरिए सुरक्षित और आसान हो जाती है।
जल्द ही एटीएम में सिल्वर कॉइन्स और छोटे आभूषण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।