कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़

नेवराटोला स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर न्योता भोज का प्राचार्य बैरख ने कराया आयोजन

नेवराटोला स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर न्योता भोज का प्राचार्य बैरख ने कराया आयोजन

कवर्धा,जीवन यादव। वनांचल के संकुल पालक के प्राथमिक विद्यालय नेवराटोला में आज नवरात्रि के पावन अवसर पर प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बैरख के द्वारा बच्चों को न्योता भोज कराया गया। न्योता भोज में खीर, पुड़ी,भजिया, लड्डू, केला, पापड़ और भोजन कराया गया। विद्यार्थीयों ने न्योता भोज से आनंदित हुए। न्योता भोज में सरपंच बैरख श्याम मसराम,प्राचार्य सोहन कुमार यादव, संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा , प्रधान पाठक परस राम खुशाम, शिक्षिका सरिता मेरावी एवम् विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button