Uttarakhand Bus Accident: 200 फीट गहरी खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, 30 लोगों की मौत की खबर, दुल्हन के घर से 2 किमी पहले हो गया बड़ा हादसा
देहरादूनः Uttarakhand Bus Accident उत्तराखंड के पौड़ी जिले में शनिवार को बारातियों से भरी एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में लगभग 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं कई लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी तक तीन लोगों के शव बरामद कर लिया गया है। पूरा मामला पौड़ी जिले के सिमंडी गांव का है।
Uttarakhand Bus Accident मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक विवाह समारोह के लिए शुक्रवार को बारातियों से भरी बस रवाना हुई थी। यह बस हरिद्वार के पास स्थित लाल ढांग इलाके से पौड़ी जिले के बिरोनखाल गांव जा रही थी। गंतव्य से बस सिर्फ़ दो किलोमीटर दूर थी कि यह दुर्घटना घट गई। घाट रोड पर चढ़ाई चढ़ते समय बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे के वक्त बस में कुल 40 से 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से 30 से ज़्यादा लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी बचे लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से कई की हालत नाज़ुक बनी हुई है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, अभी मरने वालों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
Read More : Agarwal Sweets Viral Video: कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे यहां से मिठाई? वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन
दुल्हन के घर से दो किमी की दूरी पर हादसा
बताया जा रहा है कि दुल्हन के घर से दो किमी की दूरी पर ही ये घटना हुई। जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया। बस में सवार लोग जान बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे। जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच गई, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसके लिए आसपास के कई थानों की पुलिस को भी बुलाया गया है। रात के अंधेरे में ही टॉर्च और मोबाइल फोन की रोशनी में बचाव कार्य शुरू किया गया, जिसके बाद एक-एक कर लोगों को बाहर निकाला गया।