नामांकन के बाद शुरू हुआ जनसम्पर्क का दौर, वार्ड नं. 12 की भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क
नामांकन के बाद शुरू हुआ जनसम्पर्क का दौर, वार्ड नं. 12 की भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क
देवेन्द्र गोरले सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- 21 दिसम्बर को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में 6 दिसम्बर को
नामांकन का दौर समाप्त होने के बाद जनसम्पर्क का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के प्रत्याशी अपने
अपने वार्डों में जनसंपर्क कर अपनी और अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए वोट अपील कर रहे हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी पिछली बार की तरह इस बार भी भरपूर प्रयास कर रहे हैं और वार्डवासियों से भारी बहुमत से विजयी बनाने की
अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में 8 दिसम्बर रविवार को वार्ड नं. 12 नरसिंग वार्ड के खण्डूपारा पुराना टाकीज के पीछे अपने समर्थकों के साथ पहुंची और महिलाओं व वार्डवासियों से कमल छाप पर मुहर लगाकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील की। इसके अलावा स्टेट बैंक रोड, टाकीज रोड सहित जयस्तम्भ चौक रोड स्थित डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। इस मौके पर उनके साथ महिलाए उपस्थित थी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100