Uncategorized

Shivraj Singh Live : शिवराज सिंह चौहान की प्रेस कॉन्फ्रेंस.. पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त पर दिया अपडेट, मोदी कैबिनेट में किसान हित में लिए गए फैसले की दी जानकारी

भोपाल। Shivraj Singh Live : गुरुवार को मोदी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-तिलहन (एनएमईओ -तिलहन) को मंजूरी दी है, जो घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने और खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता (आत्मनिर्भर भारत) हासिल करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल है। कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी है उसकी जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी।

read more : NIA Raid in Narayanpur: नारायणपुर के 4 ठिकानों पर NIA की दबिश, भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले को लेकर चल रही कार्रवाई

शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन – तिलहन (एनएमईओ -तिलहन) को मंजूरी दी है,जो घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने और खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता (आत्मनिर्भर भारत) हासिल करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल है। मिशन को 10,103 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ 2024-25 से 2030-31 तक की सात साल की अवधि में लागू किया जाएगा।

पीएम किसान योजना पर शिवराज ने दिया अपडेट

शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी महाराष्ट्र से किसान सम्मान निधि की राशि डालेंगे। 20 हजार करोड़ की राशि डाली जाएगी। उत्पादन बढाना,लागत घटना, ठीक दाम देना,वेल्यू एडिशन, प्राकृतिक खेती पर जोर है। इंपोर्ट ड्यूटी 0 प्रतिशत थी। अब 27% हो गई है जो सोयाबीन, मूंगफली, सूरजमुखी पर लागू है। इससे सोयाबीन के दाम 500 रुपए बढ़ गए हैं,इससे किसानों को लाभ होगा। भावांन्तर योजना का भी राज्य लाभ ले सकते हैं।

बासमती पर मिनिमम एक्सपोर्ट चार्ज खत्म कर दिया है। इससे बासमती के अच्छे दाम मिलेंगे। खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनने के लिए खाद्य तिलहन मिशन बनाया गया है। इससे ब्रीड सर्टिफाइड सीड बनाकर किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। किसानों को क्लस्टर में फ्री बीज, ट्रेनिंग, उत्पादन की 100% खरीद की गारंटी देंगे। बीज भण्डारण इकाइयां भी बनाई जाएंगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button