छत्तीसगढ़

कबीरधाम के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्रकारों के हित लिए कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला के पदाधिकारियों के द्वारा समस्त पत्रकारों के हित के लिए कबीरधाम छत्तीसगढ श्रमजीवी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा है। मांग पत्र कहा गया है।
छत्तीसगढ राज्य अब अपनी युवावस्था का 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है। आपको बहुत बहुत बधाई।
छत्तीसगढ राज्य साधनों एवं सुविधाओं से परिपूर्ण है जिससे समाज का हर वर्ग विकास की राह में अग्रसर है। किन्तु समाज को दिशा देकर प्रजातंत्र में अपनी महती भूमिका निभाने वाला श्रमजीवी पत्रकार अपने आप को इससे वंचित पाता है। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ आपके समक्ष निम्नांकित मांग रखकर उसे पूरा करने निवेदन करता है -:
1.पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर पांच लाख किया जाए। 2. सम्मान निधि योजना में अधिमान्यता की शर्त समाप्त हो ताकि ग्रामीण साथियों को भी लाभ मिले।3. सम्मान निधि की राशि 15 हजार की जाए ।4. पत्रकार साथियों के सुरक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जी ने एक समिति गठित की थी
उसका पुनर्गठन हो, उस समिति को अधिकार दिया गया था कोई भी पत्रकार साथी के विरुद्ध अपराध दर्ज होने पर बिना उच्चस्तरीय जांच के चलान पेश नही किया जा सकता था। 5. साप्ताहिक,मासिक समाचार पत्र के जीवित RNI संपादक को भी अधिमान्यता दी जाए,6. प्रदेश में समस्त पत्रकारों के लिए भी टोल टैक्स फ्री हो। 7. प्रदेश के विश्राम गृह में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा हो। 8. शहर की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी वर्ष में दो बार भ्रमण करवाया जाए।9. वेज बोर्ड के नियमो के अनुसार प्रदेश के पत्रकारों व ग्रामीण संवाददाताओं को भी वेतन दिलवाने श्रम विभाग कार्यवाही करे। 10. शासकीय विज्ञापनों में प्रदेश के अखबारों और स्थानीय चैनल,को प्राथमिकता दी जाए।11. रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय ,कस्बों में पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन दी जाए।
पुनः आपसे आग्रह है पत्रकार साथियों के उपरोक्त मांगो को पूरा करवाने। संबंधित विभागों को आदेशित करने का कष्ट करें।
उक्त मांग पूरा होने पर समस्त पत्रकार साथियों को काफी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button