विधायक ने किया सामाजिक भवन का भूमि पूजन, एवं सीसी सड़क का शिलान्यास
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बोरगांव/बड़ेडोंगर । क्षेत्रीय विधायक व बस्तर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संत नेताम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड फरसगांव अंतर्गत सुदूर अति संवेदनशील क्षेत्र के नवीन ग्राम पंचायत तोरंण्ड में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत 6:30 लाख लागत के कोसरिया मरार समाज के सामाजिक भवन का भूमिपूजन किया। उक्त सामाजिक भवन निर्माण के लिए उमेश माली ने अपना निजी जमीन समाज को समाजिक भवन हेतू दान दे दिया।
इस दौरान ग्राम पंचायत मोरेंगा के 7:80 लाख लागत के सीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास के साथ साथ नवीन ग्राम पंचायत तोरंण्ड को विधायक मद से पानी टैंकर प्रदाय किया।
विधायक का गर्मजोशी से किया स्वागत
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंर्तगत स्वीकृति कोसरिया मरार समाज के सामाजिक भवन के भूमिपूजन में विधायक संत नेताम पहुंचे। विधायक का मरार समाज एवं ग्रामीण जनों ने गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।
पूजा अर्चना के पश्चात किया भूमि पूजन
तत्पश्चात मुख्यअतिथि विधायक व कार्यक्रम के अध्यक्ष गोड़मा सरपंच सोनसाय नेताम द्वारा मलियारिन माता की पूजा अर्चना कर मरार समाज सामाजिक भवन निर्माण स्थल की पूजा अर्चना कर नारियल तोड़कर भूमिपूजन किया।
भवन में बैठकर विचारों का आदान-प्रदान होगा
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संत नेताम द्वारा उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कोसरिया मरार समाज का सामाजिक भवन निर्माण होने के बाद सभी इस भवन में बैठकर समाज के उत्थान के लिए आपस मे बैठकर मंथन कर अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे और समाज के विकास के लिए रणनीति समाज का विकास साथ ही मरार समाज की अहम भूमिका को आपस मे बैठकर चर्चा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस समाज में आपसी समरस्ता आपसी सहयोग एकजुटता होती है,उस समाज की प्रगति एवं विकास तेजी से आगे बढ़ता है। कोसरिया मरार समाज की छत्तीसगढ़ में एक अहम भूमिका है। जिस समाज के युवा आगे रहता है, उस समाज का विकास होने से कोई नहीं रोक संकता। साथ ही मरार समाज का प्रतिनिधित्व सहयोग लगातार मिलता आ रहा है चाहे वह विकास की बात हो, राजनीति की क्षेत्र हो, सामाजिक क्षेत्र हो या धार्मिक क्षेत्र हो निश्चित रूप से हर क्षेत्र में प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से हमे सहयोग मिलता आ रहा है।
विधायक का माना आभार
इस अवसर पर मरार समाज के प्रतिनिधियों द्वारा विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा जो मिट्टी से जुड़े हैं वही मिट्टी में कार्य करने वालों का दर्द समझते हैं। यहां लंबे समय से लोग सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भवन की मांग कर रहे थे। जिसे हमारे लोकप्रिय विधायक नेताम जी ने पूरा कर समाज को तोहफा दिया जिसके लिए समाज उनका सदैव आभारी रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मरार समाज के पदाधिकारी, सदस्य, बलिराम, उमेश, दुलम सिंह नाग, शिव पात्र, हुकुम शेट्टी, तेज मंडावी, ओंकार, सोहन, ललित सलाम, लखन, अशोक माली, मंसाराम, प्रेमलाल, इंदरमल, जलाल नाग, सोमनाथ पोटाई, पीलूराम, जयलाल, सोमनाथ, जीवन ठाकुर, महेंद्र, गांव के गायता, पुजारी, पंच, भारी संख्या में ग्रामीणों सहित स्कूली छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।