छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा मोहब्बत की यात्रा है ,पीड़ितों , शोषितों , वांचितो अंतिम व्यक्ति की आवाज़ को बुलंद करने की यात्रा है :~ युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर
छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा मोहब्बत की यात्रा है ,पीड़ितों , शोषितों , वांचितो अंतिम व्यक्ति की आवाज़ को बुलंद करने की यात्रा है :~ युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर
कुंडा,नफ़रत की बाज़ार में – मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूँ।
गिरोदपुरी से कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा शुरू पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज
के नेतृत्व में 27 सितंबर 2024 से कांग्रेस ने 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का शुभारम्भ गिरौदपुरी धाम से पूजा अर्चना के साथ किए यात्रा की शुरुआत में युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा बचपन मे हम लोग गांधी जी की यात्रा के बारे मे पड़कर बड़े हुए अंग्रेजो और अन्याय के ख़िलाफ़ महात्मा गांधी जी ने अनेको यात्रायें किए और उस यात्रा से गांधी जी ने क्या हासिल किए थे इस बात को उस समय के लोग इस चीज़ को अनुभव करने का सौभाग्य मिला उस समय के कांग्रेस जन और आमजन के लिए गर्व की बात थी । आगे युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा की छत्तीसगढ़ में यह छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में हमें यात्रा का करने का सौभाग्य मिला इसके लिए कांग्रेस हाई कमान और नेता विपक्ष लोकसभा श्री राहुल गाँधी ज़ी का धन्यवाद जिनके द्वारा इस राष्ट्र में दो दो भारत यात्रा कर बता दिए की सरकार चाहे कितना भी दमन कर ले । लोगों से मिलने के लिए किसी गोदी मीडिया जैसी संस्थानों की ज़रूरत नही है भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा दिल से दिल जोड़ने की यात्रा रही है इस तर्ज़ पर छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की शुरुआत कर इस राज्य के बिगड़ती हुई क़ानून व्यवस्था के खिलाफ है। प्रदेश की भाजपा सरकार आम आदमी को सुरक्षा दे पाने में नाकाम साबित हुई है। प्रदेश में महिलायें, युवतियाँ सुरक्षित नहीं है। बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनाओं से प्रदेश चिंतित है। राज्य में आदमी जिंदा जलाये जा रहे है। एसपी, कलेक्टर कार्यालय में आग लगाई जा रही, पुलिस और सरकार आम आदमी को सुरक्षा दे पाने में नाकाम साबित हुए है।
दुर्भाग्यजनक है कि सरकार आपराधिक घटनाओं को रोकने के बजाय उसमें लीपापोती और पर्दा डालने में लगी है। बलौदाबाजार में निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी की गयी। कवर्धा के लोहारीडीह में पुलिस के सामने एक व्यक्ति को घर में जला दिया गया। एक की पुलिस प्रताड़ना से मौत हो गयी। भाजपा सरकार ने पुलिस को उसके मूल काम से हटा कर षड्यंत्र में लगा रखा है।
हमारे यात्रा का उद्देश्य जनता की तकलीफ को आवाज देना है, हम गूंगी बहरी निकम्मी सरकार को जगाना चाहते है। जब तक छत्तीसगढ़ का एक भी नागरिक असुरक्षित है हम चुप नहीं बैठेंगे।
इस यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चन्द्राकर , वेदप्रकाश चन्द्राकर , पवन चन्द्राकर , किशन चन्द्राकर ,अंकित निर्मलकर शामिल हुए ।