छत्तीसगढ़

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन तीन चरणों में

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन तीन चरणों में

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कर्मचारी चयन आयोग, भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों से लोवर डिविजनल क्लर्क, जूनियर सेक्रेटारियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट एवं डाटा एंट्री आॅपरेटर के पदों पर भर्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आॅनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 03 दिसम्बर है तथा अंतिम तिथि 10 जनवरी 2020 है। परीक्षा 03 चरणों में होगी। प्रथम चरण की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी जो 16 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 तक होगी। द्वितीय चरण की परीक्षा 28 जून 2020 को होगी। जो अभ्यर्थी इन दोनों परीक्षाओं में सफल होंगे उनके लिए तृतीय चरण में कौशल परीक्षा होगी। इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण है। डाटा एंट्री आॅपरेटर के पद हेतु अभ्यर्थी को 12 वीं कक्षा भौतिकी, रसायन एवं गणित के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी की उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1993 के पहले और 01 जनवरी 2002 के बाद नहीं होना चाहिए। आयु सीमा में नियमानुसार अनु. जनजाति, अनु. जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, निःशक्तजन, महिला विधवा, परित्यक्ता अभ्यर्थियों को छूट रहेगी। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये है जिसे नेट बैंकिंग, भीम यूपीआई, डेबिट कार्ड या एसबीआई चालान के माध्यम से अदा किया जा सकेगा। महिला अभ्यर्थी एवं अनु.जाति, अनु.जनजाति, दिव्यांगजन एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन निःशुल्क रहेगी। छत्तीसगढ़ के आवेदकों के लिए परीक्षा केंद्र बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग, भिलाई रहेगा। प्रथम चरण की परीक्षा 60 मिनट की होगी। जिसमें अंग्रेजी भाषा, सामान्य इंटेलीजेंस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूट तथा सामान्य अवयरनेस से संबंधित 25-25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 50-50 अंकों के होंगे प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक ऋणात्मक होंगे। द्वितीय चरण की परीक्षा पेन एवं पेपर मोड में 100 अंकों की विवरणात्मक होगी। जिसमें 200-250 शब्दों में निबंध या 150-200 शब्दों में पत्र लेखन के रूप में अंग्रेजी या हिन्दी भाषा में लिखने होंगे। इस परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य है। आवेदन एवं शुल्क कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटएस.एस.सी.डाटइनआईडाटाइन पर आॅनलाईन किये जा सकेंगे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button